ETV Bharat / bharat

EXCLUSIVE: लाभ सिंह उगोके ने ईटीवी भारत से की बातचीत, गिनाई प्राथमिकताएं

मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी को हराने वाले हलका भदौड़ से आम आदमी पार्टी के नये एमएलए लाभ सिंह उगोके ने हाल ही में ईटीवी भारत के साथ बातचीत की. इस बातचीत में उन्होंने पार्टी आदेशों सहित अपने बारे में भी कई रहस्योउद्घाटन किये.

labh singh ugoke
लाभ सिंह उगोके से बातचीत
author img

By

Published : Mar 13, 2022, 1:44 PM IST

भदौड़: मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी को हराने वाले हलका भदौड़ से आम आदमी पार्टी के नये एमएलए लाभ सिंह उगोके एक्शन मोड में आ गए हैं. ईटीवी भारत के साथ बातचीत करते हुए लाभ सिंह उगोके ने बताया कि विधायक दल की बैठक में भगवंत मान और पार्टी ने आदेश दिए हैं कि केवल चंडीगढ़ में ही न रहें बल्कि अपने क्षेत्रों में काम कराएं.

इसी क्रम में उन्होंने आज साधू मंडी के सरकारी अस्पताल में प्रबंधों का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि अस्पताल में जो अव्यवस्थाएं हैं उन्हें दूर किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा की मेरी मां ने सफाईकर्मी के तौर पर काम जारी रखने का बहुत अच्छा निर्णय लिया है. अब मैं अपने परिवार साथ साथ पूरे हलके को अपना परिवार मानता हूं. लाभ सिंह ने यह भी कहा कि हमें सेहत, शिक्षा और बुनियादी सुविधाओं पर बहुत ज्यादा काम करने की जरूरत है और वह इसके लिए काम करेंगे.

लाभ सिंह उगोके इंटरव्यू

यह भी पढ़ें-पंजाब : खर्च कम करना और आमदनी बढ़ाना होगी नई सरकार की प्राथमिकता

वहीं, शिक्षा के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि उन्होंने 12वीं कक्षा तक शिक्षा प्राप्त की है, लेकिन परिवार के हालातों के चलते वे आगे नहीं पढ़ सके. इसके कारण उन्हें मोबाइल मकैनिक की दुकान भी करनी पड़ी. उन्होंने यह भी बताया कि 16 मार्च को कसम उठा समागम की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और शहीद भगत सिंह के गांव खटकड़ कलां में बड़े काफिले के साथ पहुंचकर कसम उठाऐंगे. उन्होंने कहा कि वह पार्टी के एक वालंटीयर रहे हैं और वालंटीयर के तौर पर काम करते रहेंगे.

भदौड़: मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी को हराने वाले हलका भदौड़ से आम आदमी पार्टी के नये एमएलए लाभ सिंह उगोके एक्शन मोड में आ गए हैं. ईटीवी भारत के साथ बातचीत करते हुए लाभ सिंह उगोके ने बताया कि विधायक दल की बैठक में भगवंत मान और पार्टी ने आदेश दिए हैं कि केवल चंडीगढ़ में ही न रहें बल्कि अपने क्षेत्रों में काम कराएं.

इसी क्रम में उन्होंने आज साधू मंडी के सरकारी अस्पताल में प्रबंधों का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि अस्पताल में जो अव्यवस्थाएं हैं उन्हें दूर किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा की मेरी मां ने सफाईकर्मी के तौर पर काम जारी रखने का बहुत अच्छा निर्णय लिया है. अब मैं अपने परिवार साथ साथ पूरे हलके को अपना परिवार मानता हूं. लाभ सिंह ने यह भी कहा कि हमें सेहत, शिक्षा और बुनियादी सुविधाओं पर बहुत ज्यादा काम करने की जरूरत है और वह इसके लिए काम करेंगे.

लाभ सिंह उगोके इंटरव्यू

यह भी पढ़ें-पंजाब : खर्च कम करना और आमदनी बढ़ाना होगी नई सरकार की प्राथमिकता

वहीं, शिक्षा के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि उन्होंने 12वीं कक्षा तक शिक्षा प्राप्त की है, लेकिन परिवार के हालातों के चलते वे आगे नहीं पढ़ सके. इसके कारण उन्हें मोबाइल मकैनिक की दुकान भी करनी पड़ी. उन्होंने यह भी बताया कि 16 मार्च को कसम उठा समागम की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और शहीद भगत सिंह के गांव खटकड़ कलां में बड़े काफिले के साथ पहुंचकर कसम उठाऐंगे. उन्होंने कहा कि वह पार्टी के एक वालंटीयर रहे हैं और वालंटीयर के तौर पर काम करते रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.