ETV Bharat / bharat

उमैर अहमद इलियासी ने मोहन भागवत को राष्ट्रपिता क्यों कहा? देखें विशेष इंटरव्यू - दिल्ली न्यूज़ टुडे

आज आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात के बाद अखिल भारतीय इमाम संगठन के प्रमुख इमाम उमैर अहमद इलियासी ने मोहन भागवत को 'राष्ट्रपिता' और 'राष्ट्र ऋषि' कहा है. इस मामले पर मौलाना उमर इलियासी ने ईटीवी भारत से बात की.

उमैर अहमद इलियासी ने मोहन भागवत को राष्ट्रपता क्यों कहा? देखें विशेष इंटरव्यू
उमैर अहमद इलियासी ने मोहन भागवत को राष्ट्रपता क्यों कहा? देखें विशेष इंटरव्यू
author img

By

Published : Sep 23, 2022, 10:04 AM IST

Updated : Sep 23, 2022, 10:11 AM IST

नई दिल्ली: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से गुरुवार को मुलाकात के बाद अखिल भारतीय इमाम संगठन के प्रमुख इमाम उमैर अहमद इलियासी ने मोहन भागवत को 'राष्ट्रपिता' और 'राष्ट्रऋषि' कहा. उन्होंने बताया कि यह मुलाकात अखिल भारतीय इमाम संगठन के प्रमुख मौलाना उमर इलियासी के निजी निमंत्रण पर हुई थी. इस मौके पर मोहन भागवत ने करीब डेढ़ घंटा मस्जिद में बिताया, जिसके बाद वे मस्जिद से मदरसा ताजवीद-उल-कुरान गए, जहां उन्होंने बच्चों से पढ़ाई-लिखाई की बात की.

देखें विशेष इंटरव्यू

पढ़ें: इमाम उमर इलियासी से मिले RSS प्रमुख, मोहन भागवत को बताया 'राष्ट्रपिता'

इस मुलाकात के बाद उमैर अहमद इलियासी ने मोहन भागवत को राष्ट्रपिता की उपाधि दी थी. उन्होंने ईटीवी भारत से कहा कि हां, मोहन भागवत को इस समय राष्ट्रपता कहना गलत नहीं है. वह बतौर संघ प्रजारक ऐसा जीवन जीते हैं जो राष्ट्र के लिए समर्पित है. गौरतलब है कि महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता के नाम से जाना जाता है, लेकिन मौलाना उमर इलियासी के इस बयान से एक नई बहस शुरू हो गई है. ईटीवी इंडिया के संवाददाता ने मौलाना उमर इलियासी से कई सवाल पूछे. जिसमें कुछ सवालों के जवाब देते हुए उनके चेहरे पर असजता साफ झलक रही थी. एक सवाल करने पर उन्होंने ठीक है कह कर साक्षात्कार को खत्म कर दिया.

नई दिल्ली: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से गुरुवार को मुलाकात के बाद अखिल भारतीय इमाम संगठन के प्रमुख इमाम उमैर अहमद इलियासी ने मोहन भागवत को 'राष्ट्रपिता' और 'राष्ट्रऋषि' कहा. उन्होंने बताया कि यह मुलाकात अखिल भारतीय इमाम संगठन के प्रमुख मौलाना उमर इलियासी के निजी निमंत्रण पर हुई थी. इस मौके पर मोहन भागवत ने करीब डेढ़ घंटा मस्जिद में बिताया, जिसके बाद वे मस्जिद से मदरसा ताजवीद-उल-कुरान गए, जहां उन्होंने बच्चों से पढ़ाई-लिखाई की बात की.

देखें विशेष इंटरव्यू

पढ़ें: इमाम उमर इलियासी से मिले RSS प्रमुख, मोहन भागवत को बताया 'राष्ट्रपिता'

इस मुलाकात के बाद उमैर अहमद इलियासी ने मोहन भागवत को राष्ट्रपिता की उपाधि दी थी. उन्होंने ईटीवी भारत से कहा कि हां, मोहन भागवत को इस समय राष्ट्रपता कहना गलत नहीं है. वह बतौर संघ प्रजारक ऐसा जीवन जीते हैं जो राष्ट्र के लिए समर्पित है. गौरतलब है कि महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता के नाम से जाना जाता है, लेकिन मौलाना उमर इलियासी के इस बयान से एक नई बहस शुरू हो गई है. ईटीवी इंडिया के संवाददाता ने मौलाना उमर इलियासी से कई सवाल पूछे. जिसमें कुछ सवालों के जवाब देते हुए उनके चेहरे पर असजता साफ झलक रही थी. एक सवाल करने पर उन्होंने ठीक है कह कर साक्षात्कार को खत्म कर दिया.

Last Updated : Sep 23, 2022, 10:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.