नई दिल्ली: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से गुरुवार को मुलाकात के बाद अखिल भारतीय इमाम संगठन के प्रमुख इमाम उमैर अहमद इलियासी ने मोहन भागवत को 'राष्ट्रपिता' और 'राष्ट्रऋषि' कहा. उन्होंने बताया कि यह मुलाकात अखिल भारतीय इमाम संगठन के प्रमुख मौलाना उमर इलियासी के निजी निमंत्रण पर हुई थी. इस मौके पर मोहन भागवत ने करीब डेढ़ घंटा मस्जिद में बिताया, जिसके बाद वे मस्जिद से मदरसा ताजवीद-उल-कुरान गए, जहां उन्होंने बच्चों से पढ़ाई-लिखाई की बात की.
पढ़ें: इमाम उमर इलियासी से मिले RSS प्रमुख, मोहन भागवत को बताया 'राष्ट्रपिता'
इस मुलाकात के बाद उमैर अहमद इलियासी ने मोहन भागवत को राष्ट्रपिता की उपाधि दी थी. उन्होंने ईटीवी भारत से कहा कि हां, मोहन भागवत को इस समय राष्ट्रपता कहना गलत नहीं है. वह बतौर संघ प्रजारक ऐसा जीवन जीते हैं जो राष्ट्र के लिए समर्पित है. गौरतलब है कि महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता के नाम से जाना जाता है, लेकिन मौलाना उमर इलियासी के इस बयान से एक नई बहस शुरू हो गई है. ईटीवी इंडिया के संवाददाता ने मौलाना उमर इलियासी से कई सवाल पूछे. जिसमें कुछ सवालों के जवाब देते हुए उनके चेहरे पर असजता साफ झलक रही थी. एक सवाल करने पर उन्होंने ठीक है कह कर साक्षात्कार को खत्म कर दिया.