ETV Bharat / bharat

एयरटेल गोदाम में लगी भीषण आग पर पाया गया काबू, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक - Jharkhand news

रांची में एयरटेल गोदाम में भीषण आग लग गई (Massive fire in airtel godown). आग बुझाने के लिए दमकल के कई वाहन मौके पर पहुंचे. जिसके बाद कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया.

Massive fire in airtel godown
http://10.10.50.75:6060//finalout2/jharkhand-nle/thumbnail/13-October-2022/16630523_122_16630523_1665629272883.png
author img

By

Published : Oct 13, 2022, 1:27 PM IST

रांची: राजधानी रांची के नामकुम थाना क्षेत्र में स्थित एयरटेल के गोदाम में भीषण आग लग गई (Massive fire in airtel godown). आग इतनी भयावह थी कि उसकी लपटें दूर-दूर तक दिखाई दे रही थी. मिली जानकारी के अनुसार सुबह के करीब 4 बजे ही एयरटेल गोदाम में आग लग गई. आग की सूचना मिलते ही दमकल के वाहन मौके पर पहुंचे. इसके बाद दमकल कर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. हालांकि अभी तक ये जानकारी नहीं मिल पाई है कि आग कैसे लगी. इस आग में लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.

मिली जानकारी के अनुसार जब एयरटेल के वेयरहाउस आग लगी में करोड़ों के सामान रखे गए थे. भीषण आग लगने की वजह से वे सभी सामान जलकर नष्ट हो गए. इसमें कई कीमती मशीनें भी थीं. इस वेयरहाउस में झारखंड के विभिन्न जिलों में सप्लाई होने वाले वायर के साथ-साथ बॉक्स भी शामिल था, सभी जलकर राख हो गए हैं. कंपनी के द्वारा फिलहाल नुकसान का आकलन किया जा रहा है उसके बाद इस संबंध में थाने में लिखित आवेदन दिया जाएगा.

देखें वीडियो
नामकुम इलाके में स्थित एयरटेल के वेयरहाउस में गुरुवार की सुबह 4 बजे के करीब अचानक आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते पूरे वेयरहाउस को अपने कब्जे में ले लिया. वेयर हाउस के गार्ड और दूसरे कर्मचारी किसी तरह मौके से भाग कर अपनी जान बचाई और मामले की जानकारी कंपनी के अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस और दमकल विभाग को दी गई.

जानकारी मिलते ही नामकुम पुलिस के साथ-साथ दमकल के चार वाहन मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे. आग इतनी भीषण थी कि पूरे इलाके में उसकी लपटें दिखाई दे रही थी. आखिरकार कड़ी मशक्कत के बाद गुरुवार को दिन के 11 बजे के करीब आग पर काबू पाया गया। वेयरहाउस पूरी तरह से मलबे में तब्दील हो गया है मलबे को हटाने के लिए जेसीबी मशीनें भी मौके पर लगाई गई हैं.

नामकुम थाना प्रभारी सुनील तिवारी ने बताया कि अभी फिलहाल कंपनी के तरफ से आग लगी के मामले को लेकर कोई आवेदन नहीं दिया गया है, आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है. अगलगी की जांच करने के लिए एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है. हालांकि कंपनी के लोगों ने अनुमान लगाया है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है.

रांची: राजधानी रांची के नामकुम थाना क्षेत्र में स्थित एयरटेल के गोदाम में भीषण आग लग गई (Massive fire in airtel godown). आग इतनी भयावह थी कि उसकी लपटें दूर-दूर तक दिखाई दे रही थी. मिली जानकारी के अनुसार सुबह के करीब 4 बजे ही एयरटेल गोदाम में आग लग गई. आग की सूचना मिलते ही दमकल के वाहन मौके पर पहुंचे. इसके बाद दमकल कर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. हालांकि अभी तक ये जानकारी नहीं मिल पाई है कि आग कैसे लगी. इस आग में लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.

मिली जानकारी के अनुसार जब एयरटेल के वेयरहाउस आग लगी में करोड़ों के सामान रखे गए थे. भीषण आग लगने की वजह से वे सभी सामान जलकर नष्ट हो गए. इसमें कई कीमती मशीनें भी थीं. इस वेयरहाउस में झारखंड के विभिन्न जिलों में सप्लाई होने वाले वायर के साथ-साथ बॉक्स भी शामिल था, सभी जलकर राख हो गए हैं. कंपनी के द्वारा फिलहाल नुकसान का आकलन किया जा रहा है उसके बाद इस संबंध में थाने में लिखित आवेदन दिया जाएगा.

देखें वीडियो
नामकुम इलाके में स्थित एयरटेल के वेयरहाउस में गुरुवार की सुबह 4 बजे के करीब अचानक आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते पूरे वेयरहाउस को अपने कब्जे में ले लिया. वेयर हाउस के गार्ड और दूसरे कर्मचारी किसी तरह मौके से भाग कर अपनी जान बचाई और मामले की जानकारी कंपनी के अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस और दमकल विभाग को दी गई.

जानकारी मिलते ही नामकुम पुलिस के साथ-साथ दमकल के चार वाहन मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे. आग इतनी भीषण थी कि पूरे इलाके में उसकी लपटें दिखाई दे रही थी. आखिरकार कड़ी मशक्कत के बाद गुरुवार को दिन के 11 बजे के करीब आग पर काबू पाया गया। वेयरहाउस पूरी तरह से मलबे में तब्दील हो गया है मलबे को हटाने के लिए जेसीबी मशीनें भी मौके पर लगाई गई हैं.

नामकुम थाना प्रभारी सुनील तिवारी ने बताया कि अभी फिलहाल कंपनी के तरफ से आग लगी के मामले को लेकर कोई आवेदन नहीं दिया गया है, आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है. अगलगी की जांच करने के लिए एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है. हालांकि कंपनी के लोगों ने अनुमान लगाया है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.