भुवनेश्वर : ओडिशा के मलकानगिरि जिले के दूरदराज वाले इलाके में सड़क निर्माण का काम करा रहे एक ठेकेदार की माओवादियों ने गुरुवार को हत्या कर दी. मठिली थाना के प्रभारी आर एन माझी ने बताया कि हथियारों के साथ आए करीब 20 माओवादियों ने डांगरीगुडा के पास निर्माण स्थल पर तोड़फोड़ की और तीन वाहनों और मशीनों में आग लगा दी.
अधिकारी ने बताया कि ठेकेदार सुकुमार मंडल ने प्रतिरोध किया लेकिन माओवादियों ने लाठियों से उसकी पिटाई कर दी और कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि माओवादी पिछले कुछ महीने से इलाके में सड़क निर्माण कराए जाने का विरोध कर रहे थे और कई बार वहां पर पर्चा भी छोड़ा था.
पढ़ें : 90 जिलों में फैली नक्सली हिंसा 46 जिलों तक सिमटी : गृह मंत्रालय
उन्होंने बताया कि घटना के बाद पुलिस और बीएसएफ के कर्मियों को रवाना किया गया और माओवादियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है.