पटना: बिहार की राजधानी पटना में नौबतपुर में आयोजित बाबा बागेश्वर धाम कार्यक्रम के दौरान कई लोगों की तबीयत बिगड़ गई. वहीं बाबा का कार्यक्रम भी तय समय से पहले संपन्न हो गया. बाबा का कार्यक्रम में मठ के मठाधीश महाराज से मिलने के दौरान भगदड़ की स्थिति बन गई. यहां पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. इसी दौरान कई लोगों की गर्मी और भगदड़ से तबीयत बिगड़ गई.
ये भी पढ़ेंः Baba Bageshwar: पटना के तरेत पाली वैष्णव पीठ में बाबा बागेश्वर का कार्यक्रम, आज दूसरे दिन भी करेंगे हनुमंत कथा
मठाधीश से मिलने के दौरान मची भगदड़ः दरअसल, नौबतपुर प्रखंड के तरेत पाली मठ में बाबा बागेश्वर धाम के कार्यक्रम का दूसरा दिन था और दूसरे दिन शाम 4:00 बजे से बाबा पंडित धीरेंद्र शास्त्री अपनी कथा की शुरुआत की. इसी दौरान कई लोगों की तबीयत गर्मी के कारण बिगड़ गई. इसमे दो दर्जन से ज्यादा लोग बीमार पड़ गए. आनन-फानन मेडिकल की टीम मौके पर पहुंची और सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
तय समय से पहले खत्म हुआ कार्यक्रमः कार्यक्रम का तय समय शाम चार बजे से लेकर सात बजे तक था, लेकिन तय समय से पहले कार्यक्रम को समाप्त किया गया. इसके बाद पंडित धीरेंद्र शास्त्री मठ के मठाधीश श्री श्री 1008 सुदर्शनाचार्य महाराज से मुलाकात करने पहुंचे, लेकिन मुलाकात के दौरान बाबा को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इधर बढ़ती भीड़ को देखते हुए भगदड़ की स्थिति बन गई, जहां पुलिस ने भीड़ नियंत्रण करने को लेकर बल का प्रयोग किया.
नहीं लगेगा दिव्य दरबारः आज की स्थिति को देखते हुए कल यानी 15 मई को दिव्य दरबार लगना था, लेकिन उसे रद्द कर दिया गया है. साथ ही बाबा पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने आए हुए लोगों से आग्रह किया है कि बढ़ती गर्मी और भीड़ को देखते हुए सभी लोग घर से ही टीवी और अन्य माध्यम के जरिए मेरी कथा सुने. यहां आने की कोई जरूरत नहीं है. बाबा बागेश्वर धाम के दूसरे दिन अचानक भीड़ पहले दिन से काफी बढ़ गई. बढ़ती गर्मी के कारण कई लोग बेहोश हो गए. इसके बाद स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने फैसला लिया है. दूसरे दिन भगदड़ और अफरा-तफरी का माहौल भी बना रहा, लेकिन पुलिस की टीम मौके पर मौजूद थी और बल का प्रयोग करते हुए भीड़ को नियंत्रित किया गया.