ETV Bharat / bharat

बहराइच में बारावफात जुलूस में हादसा, करंट लगने से 6 की मौत, सीएम ने जताया शोक

author img

By

Published : Oct 9, 2022, 11:03 AM IST

Updated : Oct 9, 2022, 1:59 PM IST

बहराइच के कोतवाली नानपारा क्षेत्र में मासुपुर गांव में बारावफात के जुलूस के दौरान करंट लगने से 6 लोगों की मौत हो गई. 3 बच्चों समेत 6 लोगों की मौत से इलाके में हड़कंप का माहौल है.

बहराइच हादसा
बहराइच हादसा

बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में बारावफात जुलूस के दौरान करंट लगने से 6 लोगों की मौत हो गई. जिले के कोतवाली नानपारा क्षेत्र में मासुपुर गांव में बारावफात के जुलूस के दौरान करंट लगने से 6 लोगों की मौत हो गई. 3 बच्चों समेत 6 लोगों की मौत से इलाके में हड़कंप का माहौल है. करंट से झुलसे हुए एक व्यक्ति को इलाज के लिए बहराइच मेडिकल कालेज रेफर किया गया है. मरने वालों के नाम इलियास पुत्र नफीस, तबरेज पुत्र मो. इसलाम, सुफियानपुत्र वसीम, असफाक पुत्र इबारक, असरफ पुत्र अब्बास अली, सफीक पुत्र जुगुनू है.

मामला बहराइच जिले के नानपारा क्षेत्र के मासूपुर गांव का है. जहां जुलूस की तैयारी कर रहे 8 लोग 11,000 लाइन की चपेट में आ गए और बुरी तरह झुलस गए, जिसमें 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वही 2 लोग गंभीर रूप से झुलस गए थे. इसमें एक का इलाज लखनऊ के ट्रामा सेंटर में चल रहा है. वहीं, दूसरे का इलाज नानपारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.

बहराइच के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने बताया कि नानपारा क्षेत्र के मासूपुर गांव में यह हादसा हुआ है. परिजनों के अनुसार रात के 2 बजे बारावफात का जुलूस समाप्त हो गया था, लेकिन गांव के ही 8- 10 लड़कों ने एक ठेले पर लोहे का पाइप लगाकर झंडा आदि लगाकर जुलूस-ए-मोहम्मदी निकालने की तैयारी करके पड़ोस के गांव में जा रहे थे कि तभी रास्ते में ही हाईटेंशन लाइन की चपेट में वह लोहे का पाइप छू गया जिससे करंट की चपेट में आ गए. एक दूसरे को बचाने के चक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई. जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में बारावफात जुलूस के दौरान करंट लगने से 6 लोगों की मौत हो गई. जिले के कोतवाली नानपारा क्षेत्र में मासुपुर गांव में बारावफात के जुलूस के दौरान करंट लगने से 6 लोगों की मौत हो गई. 3 बच्चों समेत 6 लोगों की मौत से इलाके में हड़कंप का माहौल है. करंट से झुलसे हुए एक व्यक्ति को इलाज के लिए बहराइच मेडिकल कालेज रेफर किया गया है. मरने वालों के नाम इलियास पुत्र नफीस, तबरेज पुत्र मो. इसलाम, सुफियानपुत्र वसीम, असफाक पुत्र इबारक, असरफ पुत्र अब्बास अली, सफीक पुत्र जुगुनू है.

मामला बहराइच जिले के नानपारा क्षेत्र के मासूपुर गांव का है. जहां जुलूस की तैयारी कर रहे 8 लोग 11,000 लाइन की चपेट में आ गए और बुरी तरह झुलस गए, जिसमें 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वही 2 लोग गंभीर रूप से झुलस गए थे. इसमें एक का इलाज लखनऊ के ट्रामा सेंटर में चल रहा है. वहीं, दूसरे का इलाज नानपारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.

बहराइच के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने बताया कि नानपारा क्षेत्र के मासूपुर गांव में यह हादसा हुआ है. परिजनों के अनुसार रात के 2 बजे बारावफात का जुलूस समाप्त हो गया था, लेकिन गांव के ही 8- 10 लड़कों ने एक ठेले पर लोहे का पाइप लगाकर झंडा आदि लगाकर जुलूस-ए-मोहम्मदी निकालने की तैयारी करके पड़ोस के गांव में जा रहे थे कि तभी रास्ते में ही हाईटेंशन लाइन की चपेट में वह लोहे का पाइप छू गया जिससे करंट की चपेट में आ गए. एक दूसरे को बचाने के चक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई. जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

Last Updated : Oct 9, 2022, 1:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.