ETV Bharat / bharat

AAP Poster: तीन महीने से जल रहा मणिपुर और PM मोदी हैं लापता, AAP ने जारी किया पोस्टर - Violence continues in Manipur

आम आदमी पार्टी (AAP) ने मणिपुर में जारी हिंसा के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ एक पोस्टर जारी किया है. पोस्टर पर लिखा है, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लापता. 'इन्हें विदेश भ्रमण और PR कार्यक्रमों में ज्यादातर देखा गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 28, 2023, 1:25 PM IST

नई दिल्ली: मणिपुर में जारी हिंसा के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी (AAP) लगातार केंद्र सरकार को घेर रही है. संसद में 'आप' के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को मानसून सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है. वह संसद परिसर में धरने पर बैठे हुए हैं. वह मणिपुर हिंसा पर संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान की मांग कर रहे हैं. पीएम को घेरने के लिए 'आप' ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक पोस्टर शेयर किया है. जिस पर लिखा है- 3 महीने से जल रहा मणिपुर और PM मोदी हैं लापता.

पोस्टर में प्रधानमंत्री की फोटो के ऊपर बोल्ड अक्षरों में लिखा है- 'लापता भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. इसके अलावा 'आप' ने प्रधानमंत्री की विदेशी यात्राओं पर तंज कसते हुए फोटो के नीचे लिखा है कि 'इन्हें विदेश भ्रमण और PR कार्यक्रमों में ज्यादातर देखा जाता है. लिखा है कि 'PM 3 महीने से लापता हैं जब बीजेपी शासित मणिपुर हिंसा में जल रहा है.'

  • लापता‼️ लापता‼️ लापता‼️

    3 महीने से जल रहा Manipur और PM Modi हैं लापता। pic.twitter.com/iaWfzd8fgZ

    — AAP (@AamAadmiParty) July 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शुक्रवार सुबह साझा किए गए पोस्टर को अभी तक एक लाख 33 हजार लोग देख चुके हैं. पोस्टर पर बहुत से ट्विटर यूजर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. मृत्युंजय शर्मा ने पोस्टर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ही घेरते हुए लिखा है 'केजरीवाल के बारे में ये ख्याल जरूर आता है, 'रंग ऐसे बदलो की गिरगिट भी शरमा जाए.' पोस्टर पर अपनी टिप्पणी देते हुए ट्विटर यूजर गुरजभारथ ने लिखा हैं कि 'लापता!! लापता!! लापता!!', अजीब मूर्ख लोग हैं ये आपिये! अभी दिल्ली में, जहां AAP की सरकार हैं, वहां मोदी ने प्रगति मैदान का इनोग्रेशन किया है. यह इन आपिये अंधों को दिखाई नहीं देता है?

ये भी पढ़ें: बीजेपी ने केजरीवाल के खिलाफ सड़कों पर लगाए पोस्टर, लिखा-"गली-गली में शोर है केजरीवाल..."

ये भी पढ़ें: 'मोदी हटाओ, देश बचाओ' पोस्टर वॉर जारी, आप के समर्थन में आई कांग्रेस

नई दिल्ली: मणिपुर में जारी हिंसा के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी (AAP) लगातार केंद्र सरकार को घेर रही है. संसद में 'आप' के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को मानसून सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है. वह संसद परिसर में धरने पर बैठे हुए हैं. वह मणिपुर हिंसा पर संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान की मांग कर रहे हैं. पीएम को घेरने के लिए 'आप' ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक पोस्टर शेयर किया है. जिस पर लिखा है- 3 महीने से जल रहा मणिपुर और PM मोदी हैं लापता.

पोस्टर में प्रधानमंत्री की फोटो के ऊपर बोल्ड अक्षरों में लिखा है- 'लापता भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. इसके अलावा 'आप' ने प्रधानमंत्री की विदेशी यात्राओं पर तंज कसते हुए फोटो के नीचे लिखा है कि 'इन्हें विदेश भ्रमण और PR कार्यक्रमों में ज्यादातर देखा जाता है. लिखा है कि 'PM 3 महीने से लापता हैं जब बीजेपी शासित मणिपुर हिंसा में जल रहा है.'

  • लापता‼️ लापता‼️ लापता‼️

    3 महीने से जल रहा Manipur और PM Modi हैं लापता। pic.twitter.com/iaWfzd8fgZ

    — AAP (@AamAadmiParty) July 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शुक्रवार सुबह साझा किए गए पोस्टर को अभी तक एक लाख 33 हजार लोग देख चुके हैं. पोस्टर पर बहुत से ट्विटर यूजर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. मृत्युंजय शर्मा ने पोस्टर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ही घेरते हुए लिखा है 'केजरीवाल के बारे में ये ख्याल जरूर आता है, 'रंग ऐसे बदलो की गिरगिट भी शरमा जाए.' पोस्टर पर अपनी टिप्पणी देते हुए ट्विटर यूजर गुरजभारथ ने लिखा हैं कि 'लापता!! लापता!! लापता!!', अजीब मूर्ख लोग हैं ये आपिये! अभी दिल्ली में, जहां AAP की सरकार हैं, वहां मोदी ने प्रगति मैदान का इनोग्रेशन किया है. यह इन आपिये अंधों को दिखाई नहीं देता है?

ये भी पढ़ें: बीजेपी ने केजरीवाल के खिलाफ सड़कों पर लगाए पोस्टर, लिखा-"गली-गली में शोर है केजरीवाल..."

ये भी पढ़ें: 'मोदी हटाओ, देश बचाओ' पोस्टर वॉर जारी, आप के समर्थन में आई कांग्रेस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.