त्रिवेंद्रम: विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन के घर में तोड़फोड़ करने वाले शख्स को शनिवार शाम यहां गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी मनोज कन्नूर जिला के पय्यानूर का रहनेवाला है. उसे थम्पनूर रेलवे स्टेशन पर गिरफ्तार किया गया. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मनोज मानसिक रूप से विक्षिप्त है, उसके बयान विरोधाभासी हैं.
मनोज होटल के काम से त्रिवेंद्रम आया था. यह हमला पिछले शुक्रवार को कोचुल्लूर सुब्रमण्यम स्वामी मंदिर के पास 'मकायिरम' नाम के एक घर में हुआ था, जहां राज्य की राजधानी में आने पर मंत्री रहते थे. मकान के सामने के शीशे टूटे हुए थे. घर का दरवाजा पत्थर से तोड़ा गया. घर के पिछले हिस्से से ऊपर चढ़ने का भी प्रयास किया गया. इसी बीच मनोज घायल हो गया. घर के सामने बरामदे पर खून लगा था. घटना के समय न तो मंत्री और न ही कर्मचारी घर के अंदर थे. हमले के दौरान लगी चोट से पुलिस को मनोज का जल्द पता लगाने में मदद मिली.
मंत्रियों और उनके घरों पर हमले की घटना गंभीर है. हाल में ओडिशा में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास की एक पुलिसकर्मी ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. जांच पड़ताल के दौरान पता लगा कि आरोपी पुलिसकर्मी मानसिक रूप से ठीक नहीं था. बता दें कि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास को एएसआई ने गोली मार दी थी.
वारदात को अंजाम झारसुगुड़ा जिले के ब्रजराजनगर के पास गांधी चौक के निकट दिया गया था. गोली लगने के बाद नब दास गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. बाद में चिकित्सकों ने उन्हें भुवनेश्वर के अपोलो अस्पताल स्थानांतरित करने को कहा. इसके बावजूद उन्हें नहीं बचाया जा सका. ये हमला उस वक्त हुआ, जब वह एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. आशंका व्यक्त की जा रही है कि फायरिंग 'पूर्व नियोजित' थी, क्योंकि मंत्री को कथित रूप से करीब से गोली मारी गई थी.