ETV Bharat / bharat

कर्नाटक : कोर्ट परिसर में एक शख्स ने अपने बहनोई को चाकू मारा

कर्नाटक के दावणगेरे में तलाक की अर्जी को लेकर हुए पारिवारिक विवाद (family dispute over a divorce application) में को दो परिवारों के बीच कहासुनी हो गई. इस बीच एक शख्स ने अदालत परिसर में कथित तौर पर अपने बहनोई पर चाकू से हमला कर दिया.

author img

By

Published : Dec 7, 2021, 7:11 PM IST

etv bharat
बहनोई को चाकू मारा

बेंगलुरु : कर्नाटक के दावणगेरे में तलाक की अर्जी को लेकर हुए पारिवारिक विवाद (family dispute over a divorce application) में मंगलवार को दो परिवारों के बीच कहासुनी हो गई. तलाक को लेकर 30 वर्षीय एक व्यक्ति ने अदालत परिसर में कथित तौर पर अपने बहनोई पर चाकू से हमला कर दिया. यह घटना दावणगेरे जिले के जगलुर तालुक की है.

आरोपी की पहचान हरपनहल्ली तालुक के हिरेमगलगेरे गांव के मल्लिकार्जुन (30) के रूप में हुई है, जिसने अपने बहनोई मंजूनाथ पर हमला कर दिया. घटना मंजूनाथ गंभीर रूप से घायल (Manjunath injured seriously ) हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.

बता दें कि मंजूनाथ और उसकी पत्नी (Manjunath and his wife) ने तलाक के लिए आवेदन (applied for divorce) किया था, इसलिए परिवार के दोनों सदस्य आज कोर्ट आए थे. इस दौरान मल्लिकार्जुन ने अपने बहनोई को चाकू मार दिया.

पढ़ें - सरवाना खुदरा स्टोर पर आयकर विभाग का छापा, हजार करोड़ रुपये के कुप्रबंधन का खुलासा

घटना की सूचना मिलते ही सर्कल पुलिस निरीक्षक मंजूनाथ पंडित और डीएसपी कनिका घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.

बेंगलुरु : कर्नाटक के दावणगेरे में तलाक की अर्जी को लेकर हुए पारिवारिक विवाद (family dispute over a divorce application) में मंगलवार को दो परिवारों के बीच कहासुनी हो गई. तलाक को लेकर 30 वर्षीय एक व्यक्ति ने अदालत परिसर में कथित तौर पर अपने बहनोई पर चाकू से हमला कर दिया. यह घटना दावणगेरे जिले के जगलुर तालुक की है.

आरोपी की पहचान हरपनहल्ली तालुक के हिरेमगलगेरे गांव के मल्लिकार्जुन (30) के रूप में हुई है, जिसने अपने बहनोई मंजूनाथ पर हमला कर दिया. घटना मंजूनाथ गंभीर रूप से घायल (Manjunath injured seriously ) हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.

बता दें कि मंजूनाथ और उसकी पत्नी (Manjunath and his wife) ने तलाक के लिए आवेदन (applied for divorce) किया था, इसलिए परिवार के दोनों सदस्य आज कोर्ट आए थे. इस दौरान मल्लिकार्जुन ने अपने बहनोई को चाकू मार दिया.

पढ़ें - सरवाना खुदरा स्टोर पर आयकर विभाग का छापा, हजार करोड़ रुपये के कुप्रबंधन का खुलासा

घटना की सूचना मिलते ही सर्कल पुलिस निरीक्षक मंजूनाथ पंडित और डीएसपी कनिका घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.