रायचूर : लाेगाें के अंदर मानवीय संवेदना जैसे शून्य हाे गई है. कर्नाटक में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिससे एक बार फिर मानवता शर्मसार हुई है.
कर्नाटक के रायचूर जिले के मानवी तालुक के ब्यागावत गांव में सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल एक युवक को अस्पताल ले जाने की बजाय लाेग घटना के बारे में जानकारी लेते रह गए. इतना ही नहीं कुछ तड़पते युवक की तस्वीर लेते दिखे.
इधर बीच सड़क पर युवक छटपटाता रहा, लेकिन सड़क पर माैजूद 40-50 लोगों में से किसी ने भी उसकी सुध नहीं ली. आखिरकार युवक ने दम ताेड़ दिया.
करीब एक घंटे बाद परिजनों को घटना की सूचना दी गई और वे मौके पर पहुंचे. तब जाकर उन्हाेंने युवक को किसी तरह अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक देर चुकी थी.
इसे भी पढ़ें : मां के सामने बेटी को ले जाने लगे, फिर चाकू से गोद डाला
मृतक की पहचान देवदुर्ग तालुक के जालहल्ली कस्बे के सिद्धार्थ के रूप में हुई है.