भुवनेश्वर : ओडिशा के मयूरभंज जिले में एक व्यक्ति को कथित तौर पर 30 मिनट के भीतर ही कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक दे दी गई.
रघुपुर गांव के प्रसन्ना कुमार साहू (51 वर्षी) स्लॉट बुक करने के बाद पहली खुराक लेने के लिए खूंटापुर के सत्यसाई सरकारी हाई स्कूल में अस्थायी टीकाकरण शिविर में पहुंचा.
पढ़ें :- कोरोना की दूसरी लहर का अंत! अब पाबंदियां खत्म करने का समय : डब्ल्यूएचओ
साहू ने कहा कि पहली खुराक लेने के बाद वह 30 मिनट तक निगरानी में रहा, जिसके दौरान एक नर्स ने गलती से वैक्सीन की दूसरी खुराक भी दे दी. डॉक्टर का कहना है कि दूसरी डोज लगने के बाद साहू की हालत स्थिर है और इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं दिखाई दिया है.