ETV Bharat / bharat

सिलीगुड़ी में ममता की पदयात्रा, एलपीजी की बढ़ती कीमतों का विरोध - पश्चिम बंगाल

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज सिलीगुड़ी में पदयात्रा निकाली. ममता एलपीजी की बढ़ती कीमतों पर विरोध जता रही हैं. इस पद यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाओं को भी देखा गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नए सिरे से मार्चा खोलते हुए ममता ने कहा कि राज्य में 'मतदाताओं को गुमराह करने के लिए वह झूठ का सहारा ले रहे हैं.'

ममता की सिलीगुड़ी में पदयात्रा आज
ममता की सिलीगुड़ी में पदयात्रा आज
author img

By

Published : Mar 7, 2021, 8:54 AM IST

Updated : Mar 7, 2021, 8:26 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सियासी गतिविधियों के बीच आज सिलीगुड़ी में ईंधन की बढ़ती कीमतों के विरोध में पदयात्रा निकाली. इस रैली में ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस समर्थक बड़ी संख्या में सड़कों पर दिखे.

15 लाख रुपयों को लेकर सवाल
एलपीजी मूल्य में बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदर्शन मार्च के बाद यहां एक रैली को संबोधित करते हुए बनर्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने इतने वर्षों में कई 'खोखले' वादे किए और लोगों को अब उन पर विश्वास नहीं है. उन्होंने जानना चाहा कि 'प्रधानमंत्री ने हर नागरिक के बैंक खाते में 15 लाख रुपये क्यों नहीं जमा किए, जैसा कि उन्होंने 2014 के लोकसभा चुनावों से पहले वादा किया था.'

आम आदमी से दूर हुआ गैस
बनर्जी ने अपने संबोधन में कहा, 'आपने कई खोखले वादे किए हैं. लोग हमेशा आपके झूठ को स्वीकार नहीं करेंगे. हम मांग करते हैं कि आप एलपीजी सिलेंडर देश के हर नागरिक के लिए सस्ता करिए. आपने एलपीजी सिलेंडर आम आदमी की पहुंच से दूर कर दिया है.'

भाषा के चुनाव पर भी टिप्प्णी
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि मोदी को 'झूठ बोलने की अपनी आदत पर शर्मिंदा होना चाहिए.' उन्होंने कहा, 'वह बांग्ला में भाषण देते हैं जबकि स्क्रिप्ट हमेशा गुजराती में लिखा होता है और उनके सामने पारदर्शी शीशे के अंदर रखा होता है. वह बहाना करते हैं कि वह अच्छी तरह बांग्ला भाषा जानते हैं.'

महापुरुषों के अपमान का आरोप
ममता ने कहा, 'आपकी पार्टी ने विद्यासागर की प्रतिमा तोड़ी. आपकी पार्टी ने बिरसा मुंडा का अपमान किया. आपकी पार्टी ने गलत तरीके से कहा कि रबिंद्रनाथ टैगोर का जन्म शांतिनिकेतन में हुआ. यह बंगाल और इसकी संस्कृति के बारे में आपके ज्ञान की गहराई को दर्शाता है.'

भाजपा के आने से तनाव बढ़ेगा !
'दंगा भड़काने वाली भाजपा'के खिलाफ लोगों से आवाज उठाने की अपील करते हुए बनर्जी ने कहा, 'बंगाल के लोग समुदाय और भाषा की बाधाओं से अलग शांति से रह रहे थे, जो राज्य में भगवा दल के सत्ता में आने के बाद काफी तनाव में रहेंगे.'

सिलीगुड़ी में आज ममता के नेतृत्व में आयोजित पदयात्रा में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी भाग लिया.

महिला सुरक्षा को लेकर ममता की टिप्पणी
ममता बनर्जी ने अपनी पदयात्रा के दौरान भाजपा और पीएम मोदी पर आक्रमण किया. उन्होंने कहा कि भाजपा परिवर्तन की बात कर रही है, लेकिन बदलाव बंगाल में नहीं, दिल्ली में होगा. उन्होंने महिला सुरक्षा को लेकर पीएम की टिप्पणी के जवाब में कहा कि उत्तर प्रदेश, बिहार व अन्य राज्यों की तुलना में बंगाल में महिलाएं ज्यादा सुरक्षित हैं.

गौरतलब है कि आज रविवार को ममता की पदयात्रा हुई तो दूसरी तरफ लगभग एक ही समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में भाजपा की रैली को भी संबोधित किया. उन्होंने ममता बनर्जी की सरकार पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल में कमल खिलने वाला है क्योंकि टीएमसी ने बंगाल में जो कीचड़ पैदा किया है, उसने 'लोकतंत्र' को 'लूटतंत्र' में बदल दिया है.

पढ़ें- भाजपा की चुनौती पर तृणमूल कांग्रेस ने दिया ये जवाब

दिलचस्प है कि कि ममता ने नंदीग्राम से चुनाव लड़ने का एलान किया है. भाजपा ने भी शुभेंदु अधिकारी को वहां से उम्मीदवार बनाया है.

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सियासी गतिविधियों के बीच आज सिलीगुड़ी में ईंधन की बढ़ती कीमतों के विरोध में पदयात्रा निकाली. इस रैली में ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस समर्थक बड़ी संख्या में सड़कों पर दिखे.

15 लाख रुपयों को लेकर सवाल
एलपीजी मूल्य में बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदर्शन मार्च के बाद यहां एक रैली को संबोधित करते हुए बनर्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने इतने वर्षों में कई 'खोखले' वादे किए और लोगों को अब उन पर विश्वास नहीं है. उन्होंने जानना चाहा कि 'प्रधानमंत्री ने हर नागरिक के बैंक खाते में 15 लाख रुपये क्यों नहीं जमा किए, जैसा कि उन्होंने 2014 के लोकसभा चुनावों से पहले वादा किया था.'

आम आदमी से दूर हुआ गैस
बनर्जी ने अपने संबोधन में कहा, 'आपने कई खोखले वादे किए हैं. लोग हमेशा आपके झूठ को स्वीकार नहीं करेंगे. हम मांग करते हैं कि आप एलपीजी सिलेंडर देश के हर नागरिक के लिए सस्ता करिए. आपने एलपीजी सिलेंडर आम आदमी की पहुंच से दूर कर दिया है.'

भाषा के चुनाव पर भी टिप्प्णी
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि मोदी को 'झूठ बोलने की अपनी आदत पर शर्मिंदा होना चाहिए.' उन्होंने कहा, 'वह बांग्ला में भाषण देते हैं जबकि स्क्रिप्ट हमेशा गुजराती में लिखा होता है और उनके सामने पारदर्शी शीशे के अंदर रखा होता है. वह बहाना करते हैं कि वह अच्छी तरह बांग्ला भाषा जानते हैं.'

महापुरुषों के अपमान का आरोप
ममता ने कहा, 'आपकी पार्टी ने विद्यासागर की प्रतिमा तोड़ी. आपकी पार्टी ने बिरसा मुंडा का अपमान किया. आपकी पार्टी ने गलत तरीके से कहा कि रबिंद्रनाथ टैगोर का जन्म शांतिनिकेतन में हुआ. यह बंगाल और इसकी संस्कृति के बारे में आपके ज्ञान की गहराई को दर्शाता है.'

भाजपा के आने से तनाव बढ़ेगा !
'दंगा भड़काने वाली भाजपा'के खिलाफ लोगों से आवाज उठाने की अपील करते हुए बनर्जी ने कहा, 'बंगाल के लोग समुदाय और भाषा की बाधाओं से अलग शांति से रह रहे थे, जो राज्य में भगवा दल के सत्ता में आने के बाद काफी तनाव में रहेंगे.'

सिलीगुड़ी में आज ममता के नेतृत्व में आयोजित पदयात्रा में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी भाग लिया.

महिला सुरक्षा को लेकर ममता की टिप्पणी
ममता बनर्जी ने अपनी पदयात्रा के दौरान भाजपा और पीएम मोदी पर आक्रमण किया. उन्होंने कहा कि भाजपा परिवर्तन की बात कर रही है, लेकिन बदलाव बंगाल में नहीं, दिल्ली में होगा. उन्होंने महिला सुरक्षा को लेकर पीएम की टिप्पणी के जवाब में कहा कि उत्तर प्रदेश, बिहार व अन्य राज्यों की तुलना में बंगाल में महिलाएं ज्यादा सुरक्षित हैं.

गौरतलब है कि आज रविवार को ममता की पदयात्रा हुई तो दूसरी तरफ लगभग एक ही समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में भाजपा की रैली को भी संबोधित किया. उन्होंने ममता बनर्जी की सरकार पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल में कमल खिलने वाला है क्योंकि टीएमसी ने बंगाल में जो कीचड़ पैदा किया है, उसने 'लोकतंत्र' को 'लूटतंत्र' में बदल दिया है.

पढ़ें- भाजपा की चुनौती पर तृणमूल कांग्रेस ने दिया ये जवाब

दिलचस्प है कि कि ममता ने नंदीग्राम से चुनाव लड़ने का एलान किया है. भाजपा ने भी शुभेंदु अधिकारी को वहां से उम्मीदवार बनाया है.

Last Updated : Mar 7, 2021, 8:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.