कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज (मंगलवार) से तीन दिवसीय दौरे पर मुंबई पहुंचेंगी. इस दौरान वह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार के अलावा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से भी मुलाकात करेंगी. ममता एक दिसंबर को मुंबई में उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगी और उन्हें अगले साल अप्रैल में होने वाले बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट (बंगाल वैश्विक कारोबारी सम्मेलन) में आमंत्रित करेंगी.
तृणमूल कांग्रेस (TMC) के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि ममता बनर्जी मंगलवार से मुंबई के तीन दिवसीय दौरे पर होंगी. वह राकांपा प्रमुख शरद पवार और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ बैठक करेंगी. मुख्यमंत्री का लक्ष्य राज्य में निवेश आकर्षित करना भी है.
हालांकि, शिवसेना की ओर से बताया गया है कि स्वास्थ्य समस्याओं के कारण महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात नहीं करेंगे.
पढ़ें : 2024 में मोदी से मुकाबले के लिए कांग्रेस में सेंध क्यों लगा रहीं हैं ममता बनर्जी ?
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल की विभिन्न मांगों को लेकर पिछले सप्ताह ममता बनर्जी ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी.
(पीटीआई-भाषा)