ETV Bharat / bharat

माखन सिंह हत्याकांड: पंजाब एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स व महाराष्ट्र एटीएस ने तीन कुख्यात अपराधियों को किया गिरफ्तार - Punjab Anti Gangster Task Force

पंजाब एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स और महाराष्ट्र एटीएस के ज्वाइंट ऑपरेशन में तीन कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. ये तीनों अपराधी पंजाब के माखन सिंह हत्याकांड में लिप्त हैं.

three notorious criminals arrested
तीन कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 9, 2023, 3:14 PM IST

मुंबई: पंजाब के माखन सिंह हत्याकांड में पुलिस ने सोमवार को तीन कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया. इन्हें महाराष्ट्र की आर्थिक राजधानी मुंबई से गिरफ्तार किया गया. जानकारी के अनुसार पंजाब एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स और महाराष्ट्र एटीएस दोनों ने मिलकर बदमाशों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन चलाया था. ये तीनों बदमाश पंजाब के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पुलिस अधिकारी इनसे पूछताछ कर रहे हैं. तीनों अपराधी बब्बर खालसा प्रमुख हरविंदर सिंह रिंदा और सोनू खत्री गिरोह से जुड़े बताए जा रहे हैं.

तीनों बदमाशों पर हत्या के गंभीर आरोप हैं. उन्होंने नवांशहर इलाके में माखन सिंह की हत्या कर दी थी और फरार हो गए. पंजाब पुलिस को काफी समय से इनकी तलाश थी. हालांकि, उनकी लोकेशन नहीं मिली. इसके बाद उन्हें पकड़ने के लिए पंजाब एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स को यह ऑपरेशन सौंप दिया गया. तीनों आरोपियों की पहचान शिवम सिंह, गुरमुख सिंह और अमनदीप कुमार के रूप में हुई है.

अधिकारियों के मुताबिक, उन्हें सूचना मिली थी कि अपराधी मुंबई के कल्याणपुर में छिपे हुए हैं. इसके बाद महाराष्ट्र एटीएस और पंजाब एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की टीमों ने उन्हें पकड़ने के लिए जाल बिछाया. टीम के छापेमारी करते ही अपराधी भाग खड़े हुए. लेकिन, टास्क फोर्स की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पंजाब एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स ने अपराधियों को पकड़ने के लिए उनके कॉल रिकॉर्ड को स्कैन किया. इसके अलावा उनके साथ शामिल अन्य अपराधियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है. इसके बाद पता चला कि अपराधी पंजाब से भाग गए हैं. हालांकि वे कहां गए इसकी जानकारी नहीं मिल पाई. लेकिन, एक दिन पुलिस को खबर मिली कि आरोपी मुंबई में रह रहे हैं.

पढ़ें: सिपाही ने लिखा- पत्नी नाराज है, फोन पर बात नहीं कर रही, ASP साहब छुट्टी दे दीजिए

अधिकारियों के मुताबिक बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके खिलाफ पहले से ही कई मामले दर्ज हैं। वे पंजाब के अलग-अलग इलाकों में कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. पिछले कुछ दिनों से उनकी तलाश जारी थी. बताया जा रहा है कि अपराधियों को पूछताछ के लिए पंजाब लाया जाएगा.

मुंबई: पंजाब के माखन सिंह हत्याकांड में पुलिस ने सोमवार को तीन कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया. इन्हें महाराष्ट्र की आर्थिक राजधानी मुंबई से गिरफ्तार किया गया. जानकारी के अनुसार पंजाब एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स और महाराष्ट्र एटीएस दोनों ने मिलकर बदमाशों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन चलाया था. ये तीनों बदमाश पंजाब के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पुलिस अधिकारी इनसे पूछताछ कर रहे हैं. तीनों अपराधी बब्बर खालसा प्रमुख हरविंदर सिंह रिंदा और सोनू खत्री गिरोह से जुड़े बताए जा रहे हैं.

तीनों बदमाशों पर हत्या के गंभीर आरोप हैं. उन्होंने नवांशहर इलाके में माखन सिंह की हत्या कर दी थी और फरार हो गए. पंजाब पुलिस को काफी समय से इनकी तलाश थी. हालांकि, उनकी लोकेशन नहीं मिली. इसके बाद उन्हें पकड़ने के लिए पंजाब एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स को यह ऑपरेशन सौंप दिया गया. तीनों आरोपियों की पहचान शिवम सिंह, गुरमुख सिंह और अमनदीप कुमार के रूप में हुई है.

अधिकारियों के मुताबिक, उन्हें सूचना मिली थी कि अपराधी मुंबई के कल्याणपुर में छिपे हुए हैं. इसके बाद महाराष्ट्र एटीएस और पंजाब एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की टीमों ने उन्हें पकड़ने के लिए जाल बिछाया. टीम के छापेमारी करते ही अपराधी भाग खड़े हुए. लेकिन, टास्क फोर्स की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पंजाब एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स ने अपराधियों को पकड़ने के लिए उनके कॉल रिकॉर्ड को स्कैन किया. इसके अलावा उनके साथ शामिल अन्य अपराधियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है. इसके बाद पता चला कि अपराधी पंजाब से भाग गए हैं. हालांकि वे कहां गए इसकी जानकारी नहीं मिल पाई. लेकिन, एक दिन पुलिस को खबर मिली कि आरोपी मुंबई में रह रहे हैं.

पढ़ें: सिपाही ने लिखा- पत्नी नाराज है, फोन पर बात नहीं कर रही, ASP साहब छुट्टी दे दीजिए

अधिकारियों के मुताबिक बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके खिलाफ पहले से ही कई मामले दर्ज हैं। वे पंजाब के अलग-अलग इलाकों में कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. पिछले कुछ दिनों से उनकी तलाश जारी थी. बताया जा रहा है कि अपराधियों को पूछताछ के लिए पंजाब लाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.