मेरठ : जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ के दौरान घायल हुए मेरठ के कंकरखेड़ा निवासी मेजर मयंक विश्नोई शहीद हो गए. बता दें कि जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए उन्हें गोली लग गई थी, जिसकी वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उन्हें 27 अगस्त को गोली लगी थी. गंभीर हालत में उन्हें उधमपुर के सेना के हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था. उपचार के दौरान वीरगति को प्राप्त हो गए.
मेजर मयंक के शहीद होने की सूचना के बाद कंकरखेड़ा के शिवलोकपुरी स्थित उनके आवास पर लोगों का तांता लगना शुरू हो गया. मेजर की पत्नी और माता-पिता पहले ही उधमपुर हॉस्पिटल में मौजूद थे. जबकि घर पर रिश्तेदार आए हुए थे. मेजर की बहन ने बताया कि 27 तारीख से ही वो घर पर आई हुई हैं. उन्होंने बताया कि मयंक NDA के जरिए सेना में भर्ती हुए थे. पूरे परिवार में बेटे के खोने का गम है.
जिलाधिकारी ने बताया कि हालांकि उन्हें जानकारी दी गई है, लेकिन सेना की तरफ से अभी आधिकारिक सूचना प्राप्त नहीं हुई है. माना जा रहा है कि रविवार को शहीद मेजर मयंक का पार्थिव शरीर उनके पैतृक आवास पर पहुंच जाएगा. उसके बाद सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. पड़ोसियों ने कहा कि, उन्हें गहरा आघात पहुंचा है. मयंक घर में सबसे छोटे सदस्य थे. जबकि उनसे बड़ी दो बहनें हैं.
इसे भी पढ़ें- शहीद जवान अनिल तोमर का राजकीय सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार
परिजनों के अनुसार शहीद मेजर के पिता सेना से रिटायर हैं. वे सेना में सूबेदार रह चुके हैं. सूबेदार वीरेंद्र विश्नोई की प्रेरणा से ही उनका पुत्र देश सेवा के लिए आईएमए में चयनित हुआ. 2010 में आईएमए से पास आउट होने पर घर में खुशियों का माहौल था. पूरे परिवार को मयंक की शहादत पर जहां एक ओर गर्व है, वहीं बेटे की शहादत की खबर सुनकर परिजन बेहाल हो गए हैं. परिवार के कई सदस्य उधमपुर रवाना हो चुके हैं. कंकरखेड़ा के लोगों का आवास पर तांता लगा हुआ है.