ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र मेट्रो रेल के ठेकेदार ने की 9 करोड़ की जीएसटी धोखाधड़ी, गिरफ्तार

कंपनी ने नागपुर में मेट्रो ट्रेन डिपो के निर्माण के लिए 2016 में महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन से अनुबंध लिया था.

9 करोड़ की जीएसटी धोखाधड़ी
9 करोड़ की जीएसटी धोखाधड़ी
author img

By

Published : Jan 29, 2022, 1:36 PM IST

मुंबई: सीजीएसटी नवी मुंबई कमिश्नरी मुंबई जोन (CGST Navi Mumbai Commissionerate Mumbai Zone) ने ₹9 करोड़ की जीएसटी चोरी (rs.9 crore GST fraud) करने के आरोप में मेसर्स प्रतिभा सीएसएल सुधीर कंस्ट्रक्शन (M/s Pratibha CSL Sudhir Construction) के एक निदेशक को गिरफ्तार किया है. इसके बाद आरोपी को वाशी मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया, जहां मजिस्ट्रेट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. बता दें कि इस मामले में अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उसे पांच साल तक की सजा हो सकती है.

2016 में मिला था कॉन्ट्रैक्ट

जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (Maharashtra Metro Rail) ने 2016 में इस कंपनी को नागपुर में मेट्रो ट्रेन (Nagpur Metro Train) डिपो बनाने का कॉन्ट्रैक्ट दिया था. उस वक्त कंपनी ने ₹8.05 करोड़ जीएसटी का भुगतान नहीं किया था इसलिए यह राशि ठेका दिए जाने के दो साल बाद 2018 में वसूल की गई. वहीं, फर्जी दस्तावेज जमा कर ₹95 लाख का इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) हासिल किया गया.

GST विभाग सतर्क

पिछले कुछ दिनों से जीएसटी विभाग का मुंबई जोन टैक्स चोरी और जाली दस्तावेज जमा कर आईटीसी हासिल करने वालों पर शिकंजा कस रहा है. इसके तहत अब तक ₹415 करोड़ की टैक्स चोरी का खुलासा हो चुका है. इसमें से ₹18.63 करोड़ रुपये बरामद कर लिए गए हैं और दस लोगों को गिरफ्तार किया गया है. डेटा और नेटवर्क विश्लेषण के चलते इस अभियान को सफलता मिली है.

5 महीने में ₹630 करोड़ की वसूली

बता दें, पिछले पांच महीनों में कुल ₹5,500 करोड़ की टैक्स चोरी का मामला सामने आया है. इसमें से ₹630 करोड़ की वसूली की गई और 47 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस संबंध में हाल ही में सीजीएसटी मुंबई जोन और महाराष्ट्र राज्य जीएसटी प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक हुई थी. इसमें कर चोरी करने वालों के खिलाफ कार्ययोजना तैयार करने का अहम फैसला लिया गया.

मुंबई: सीजीएसटी नवी मुंबई कमिश्नरी मुंबई जोन (CGST Navi Mumbai Commissionerate Mumbai Zone) ने ₹9 करोड़ की जीएसटी चोरी (rs.9 crore GST fraud) करने के आरोप में मेसर्स प्रतिभा सीएसएल सुधीर कंस्ट्रक्शन (M/s Pratibha CSL Sudhir Construction) के एक निदेशक को गिरफ्तार किया है. इसके बाद आरोपी को वाशी मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया, जहां मजिस्ट्रेट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. बता दें कि इस मामले में अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उसे पांच साल तक की सजा हो सकती है.

2016 में मिला था कॉन्ट्रैक्ट

जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (Maharashtra Metro Rail) ने 2016 में इस कंपनी को नागपुर में मेट्रो ट्रेन (Nagpur Metro Train) डिपो बनाने का कॉन्ट्रैक्ट दिया था. उस वक्त कंपनी ने ₹8.05 करोड़ जीएसटी का भुगतान नहीं किया था इसलिए यह राशि ठेका दिए जाने के दो साल बाद 2018 में वसूल की गई. वहीं, फर्जी दस्तावेज जमा कर ₹95 लाख का इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) हासिल किया गया.

GST विभाग सतर्क

पिछले कुछ दिनों से जीएसटी विभाग का मुंबई जोन टैक्स चोरी और जाली दस्तावेज जमा कर आईटीसी हासिल करने वालों पर शिकंजा कस रहा है. इसके तहत अब तक ₹415 करोड़ की टैक्स चोरी का खुलासा हो चुका है. इसमें से ₹18.63 करोड़ रुपये बरामद कर लिए गए हैं और दस लोगों को गिरफ्तार किया गया है. डेटा और नेटवर्क विश्लेषण के चलते इस अभियान को सफलता मिली है.

5 महीने में ₹630 करोड़ की वसूली

बता दें, पिछले पांच महीनों में कुल ₹5,500 करोड़ की टैक्स चोरी का मामला सामने आया है. इसमें से ₹630 करोड़ की वसूली की गई और 47 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस संबंध में हाल ही में सीजीएसटी मुंबई जोन और महाराष्ट्र राज्य जीएसटी प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक हुई थी. इसमें कर चोरी करने वालों के खिलाफ कार्ययोजना तैयार करने का अहम फैसला लिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.