ETV Bharat / bharat

शशिकला को लग्जरी सुविधा मामला: हिंडालगा जेल अधीक्षक के घर पर एसीबी की रेड

कर्नाटक के बेलगावी स्थित हिंडालगा केंद्रीय कारागार के मुख्य अधीक्षक कृष्णकुमार के आवास पर एसीबी के अधिकारियों ने छापा मारा. उनके साथ स्थानीय एसीबी अधिकारी भी मौजूद थे.

एसीबी की रेड
एसीबी की रेड
author img

By

Published : Aug 12, 2021, 7:35 AM IST

बेलगावी : कर्नाटक के बेलगावी स्थित हिंडालगा केंद्रीय कारागार (Hindagala Central Prison) के मुख्य अधीक्षक कृष्णकुमार के आवास पर एसीबी (Anti Corruption Bureau-ACB) के अधिकारियों ने छापा मारा (ACB officials raid). ये छापामारी बेलगावी के बाहरी इलाके में स्थित हिंडालगा जेल से सटे उनके सरकारी आवास पर की गई.

बेंगलुरु से एसीबी के पांच अधिकारियों की एक टीम आज सुबह निरीक्षण के लिए गई है. उनके साथ स्थानीय एसीबी अधिकारी भी मौजूद हैं.

पढ़ें : पत्नी की मौत के बाद शख्स ने दो बेटियों के साथ की खुदकुशी

बता दें कि कृष्णकुमार इससे पहले बेंगलुरु के परप्पन अग्रहारा जेल (Parappana Agrahara Prison) के अधीक्षक थे. उन पर आरोप है कि शशिकला नटराजन (Sashikala Natarajan) ने परप्पन अग्रहारा जेल में रहने के दौरान उन्हें लग्जरी सुविधा दी थी. इसे लेकर कृष्णकुमार के खिलाफ एसीबी में शिकायत दर्ज कराई गई थी.

बेलगावी : कर्नाटक के बेलगावी स्थित हिंडालगा केंद्रीय कारागार (Hindagala Central Prison) के मुख्य अधीक्षक कृष्णकुमार के आवास पर एसीबी (Anti Corruption Bureau-ACB) के अधिकारियों ने छापा मारा (ACB officials raid). ये छापामारी बेलगावी के बाहरी इलाके में स्थित हिंडालगा जेल से सटे उनके सरकारी आवास पर की गई.

बेंगलुरु से एसीबी के पांच अधिकारियों की एक टीम आज सुबह निरीक्षण के लिए गई है. उनके साथ स्थानीय एसीबी अधिकारी भी मौजूद हैं.

पढ़ें : पत्नी की मौत के बाद शख्स ने दो बेटियों के साथ की खुदकुशी

बता दें कि कृष्णकुमार इससे पहले बेंगलुरु के परप्पन अग्रहारा जेल (Parappana Agrahara Prison) के अधीक्षक थे. उन पर आरोप है कि शशिकला नटराजन (Sashikala Natarajan) ने परप्पन अग्रहारा जेल में रहने के दौरान उन्हें लग्जरी सुविधा दी थी. इसे लेकर कृष्णकुमार के खिलाफ एसीबी में शिकायत दर्ज कराई गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.