ETV Bharat / bharat

ICU में जूता पहनकर जाने से रोका तो अस्पताल में बुलवाया बुलडोजर! लखनऊ मेयर ने दी यह सफाई - नगर निगम के एक कर्मचारी

राजधानी के बिजनौर इलाके में स्थित एक निजी हाॅस्पिटल में भर्ती नगर निगम कर्मचारी को लखनऊ मेयर देखने पहुंचीं थीं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 22, 2023, 6:01 PM IST

Updated : Aug 22, 2023, 8:06 PM IST

लखनऊ : राजधानी के बिजनौर स्थित विनायक हॉस्पिटल में सोमवार को लखनऊ की मेयर नगर निगम के एक कर्मचारी को देखने के लिए अपने स्टाफ के साथ पहुंचीं तो वहां विवाद हो गया. अस्पताल प्रबंधन का आरोप है कि मेयर अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कमर्चारी को देखने के लिए जूता पहनकर अंदर जाने का प्रयास कर रही थीं, आईसीयू में जूता पहनकर मेयर व अन्य स्टाफ को जाने से डॉक्टरों और अन्य स्टाफ द्वारा मना किया गया तो हंगामा हो गया. इसके बाद मेयर और अस्पताल प्रबंधन के बीच जमकर कहासुनी भी हुई. इससे नाराज मेयर ने नगर निगम के प्रवर्तन दस्ते और बुलडोजर को कार्रवाई के लिए बुलवा लिया. जैसे ही बुलडोजर और प्रवर्तन दस्ता अस्पताल के पास पहुंचा तो हंगामा खड़ा हो गया. इसके बाद विरोध और हंगामा होते देख पुलिस पहुंची ने मामले को शांत कराया.


मिली जानकारी के अनुसार, लखनऊ महापौर सुषमा खर्कवाल बिजनौर स्थित विनायक मेडिकेयर हॉस्पिटल अपने स्टाफ के साथ पहुंचीं थीं. महापौर नगर निगम के प्रवर्तन दस्ते में कार्यरत कर्मचारी का हालचाल लेने गई थीं. वह पिछले कई दिनों से अस्पताल में बीमारी के चलते भर्ती हैं. अस्पताल प्रबंधन का आरोप है कि महापौर सुषमा खर्कवाल जूता पहनकर अपने अन्य स्टाफ के साथ आईसीयू वार्ड में प्रवेश करने लगीं, जिस पर आईसीयू वार्ड में इंफेक्शन फैलने के डर से अस्पताल के डॉक्टरों व अन्य कर्मचारियों ने महापौर को जूता उतार कर जाने की बात कही, इससे नाराज होकर महापौर ने आपा खो दिया और वहां खुद के साथ अभद्रता किए जाने की बात कही. इसके बाद उन्होंने नगर निगम के प्रवर्तन दस्ते और बुलडोजर को तत्काल पहुंचने के निर्देश दिए. जैसे ही बुलडोजर वहां पहुंच तो हड़कंप मच गया. इसके बाद प्रवर्तन दस्ते की तरफ से अस्पताल के गेट पर लगे कुछ पर्चे आदि को फाड़ने का काम किया, हालांकि बुलडोजर की कार्यवाही नहीं हो पाई. वहीं प्रवर्तन दस्ते ने अस्पताल प्रबंधन द्वारा किये गए अतिक्रमण को चिन्हित किया है. नगर निगम प्रशासन का कहना है आने वाले कुछ दिनों में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

इस पूरे मामले में महापौर ने सफाई दी है. उनका कहना है कि 'अस्पताल प्रबंधन द्वारा जूता पहनकर आईसीयू के अंदर जाने की बात पूरी तरह से निराधार है. उन्होंने कहा कि हमारे जो कर्मचारी अस्पताल में भर्ती हैं, उनके परिवार के लोग रिपोर्ट आदि और बेहतर इलाज की बात कर रहे थे, इसलिए मैंने उनके प्रबंधन से शिकायत की थी, वहीं लखनऊ मेयर ने बुलडोजर मंगाकर कार्रवाई किए जाने की बात से भी इनकार किया है. उनका कहना है कि अस्पताल प्रबंधन ने अतिक्रमण किया है, उसकी जांच कराई जाएगी.'

यह भी पढ़ें : दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट, मूर्तियां तोड़ने का लगाया आरोप, एक आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ : राजधानी के बिजनौर स्थित विनायक हॉस्पिटल में सोमवार को लखनऊ की मेयर नगर निगम के एक कर्मचारी को देखने के लिए अपने स्टाफ के साथ पहुंचीं तो वहां विवाद हो गया. अस्पताल प्रबंधन का आरोप है कि मेयर अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कमर्चारी को देखने के लिए जूता पहनकर अंदर जाने का प्रयास कर रही थीं, आईसीयू में जूता पहनकर मेयर व अन्य स्टाफ को जाने से डॉक्टरों और अन्य स्टाफ द्वारा मना किया गया तो हंगामा हो गया. इसके बाद मेयर और अस्पताल प्रबंधन के बीच जमकर कहासुनी भी हुई. इससे नाराज मेयर ने नगर निगम के प्रवर्तन दस्ते और बुलडोजर को कार्रवाई के लिए बुलवा लिया. जैसे ही बुलडोजर और प्रवर्तन दस्ता अस्पताल के पास पहुंचा तो हंगामा खड़ा हो गया. इसके बाद विरोध और हंगामा होते देख पुलिस पहुंची ने मामले को शांत कराया.


मिली जानकारी के अनुसार, लखनऊ महापौर सुषमा खर्कवाल बिजनौर स्थित विनायक मेडिकेयर हॉस्पिटल अपने स्टाफ के साथ पहुंचीं थीं. महापौर नगर निगम के प्रवर्तन दस्ते में कार्यरत कर्मचारी का हालचाल लेने गई थीं. वह पिछले कई दिनों से अस्पताल में बीमारी के चलते भर्ती हैं. अस्पताल प्रबंधन का आरोप है कि महापौर सुषमा खर्कवाल जूता पहनकर अपने अन्य स्टाफ के साथ आईसीयू वार्ड में प्रवेश करने लगीं, जिस पर आईसीयू वार्ड में इंफेक्शन फैलने के डर से अस्पताल के डॉक्टरों व अन्य कर्मचारियों ने महापौर को जूता उतार कर जाने की बात कही, इससे नाराज होकर महापौर ने आपा खो दिया और वहां खुद के साथ अभद्रता किए जाने की बात कही. इसके बाद उन्होंने नगर निगम के प्रवर्तन दस्ते और बुलडोजर को तत्काल पहुंचने के निर्देश दिए. जैसे ही बुलडोजर वहां पहुंच तो हड़कंप मच गया. इसके बाद प्रवर्तन दस्ते की तरफ से अस्पताल के गेट पर लगे कुछ पर्चे आदि को फाड़ने का काम किया, हालांकि बुलडोजर की कार्यवाही नहीं हो पाई. वहीं प्रवर्तन दस्ते ने अस्पताल प्रबंधन द्वारा किये गए अतिक्रमण को चिन्हित किया है. नगर निगम प्रशासन का कहना है आने वाले कुछ दिनों में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

इस पूरे मामले में महापौर ने सफाई दी है. उनका कहना है कि 'अस्पताल प्रबंधन द्वारा जूता पहनकर आईसीयू के अंदर जाने की बात पूरी तरह से निराधार है. उन्होंने कहा कि हमारे जो कर्मचारी अस्पताल में भर्ती हैं, उनके परिवार के लोग रिपोर्ट आदि और बेहतर इलाज की बात कर रहे थे, इसलिए मैंने उनके प्रबंधन से शिकायत की थी, वहीं लखनऊ मेयर ने बुलडोजर मंगाकर कार्रवाई किए जाने की बात से भी इनकार किया है. उनका कहना है कि अस्पताल प्रबंधन ने अतिक्रमण किया है, उसकी जांच कराई जाएगी.'

यह भी पढ़ें : दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट, मूर्तियां तोड़ने का लगाया आरोप, एक आरोपी गिरफ्तार
Last Updated : Aug 22, 2023, 8:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.