नई दिल्ली : एलपीजी गैस की कीमतों में उछाल के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट किया, महंगाई बढ़ने के साथ बयानबाजी के भाव गिर गए.
राहुल गांधी की यह टिप्पणी राष्ट्रीय तेल विपणन कंपनियों द्वारा 19 किलोग्राम के वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 100.50 रुपये की बढ़ोतरी के बाद आई है, जिससे दिल्ली में नई कीमत 2,101 रुपये हो गई है.
सूत्रों ने एएनआई को बताया कि रसोई गैस सिलेंडर की बढ़ी हुई कीमत आज से ही प्रभावी हो गई है.
बता दें कि महंगाई की मार झेल रही आम जनता को दिसंबर महीने के पहले ही दिन झटका लगा है. तेल विपणन कंपनियों नेकमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (LPG price) के दाम में 100 रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी है. दिल्ली में अब 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर 2101 रुपये का मिल रहा है.
यह भी पढ़ें- LPG Price Hike: कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 100 रुपये हुआ महंगा
बता दें, पिछली बार एक नवंबर को कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 266 रुपये की भारी बढ़ोतरी की गई थी. इस बढ़त के साथ दिल्ली में 19.2 किलो वाला कॉमर्शियल सिलेंडर (LPG commercial Cylinder) 2000.5 रुपये का हो गया था.
(एएनआई)