नई दिल्ली : कमर्शियल गैस की कीमत में फिर गिरावट आई है. कमर्शियल कुकिंग में इस्तेमाल होने वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम 171.50 रुपए कम हो गए हैं. ये नई वाणिज्यिक गैस की कीमत सोमवार, 1 मई यानी आज से प्रभावी हो गई हैं. हालांकि घरेलू गैस सिलेंडर के दाम कम नहीं हुए हैं. यानी घरेलू 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस (एलपीजी) सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. तेल कंपनियों की वेबसाइट के मुताबिक, प्रति यूनिट सिलेंडर देश की राजधानी दिल्ली में 1856.50 रुपये में, पश्चिम बंगाल में 1960.50 रुपये, महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में 1808.50 रुपये और तमिल नाडु के चेन्नई में 2021.50 रुपये में मिलेगा.
गौरतलब है कि एक अप्रैल को भी व्यावसायिक गैस सिलेंडर की कीमत में दाम में भी कमी आई थी. पिछले महीने कमर्शियल कुकिंग के लिए एलपीजी और इंडस्ट्रियल गैस सिलेंडर के लिए आरएसपी की कीमत में 89.50 रुपए की गिरावट आई थी. हालांकि, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इस बार भी कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 100 रुपये से ज्यादा की गिरावट आई है, लेकिन घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
मौजूदा दामों में बढ़ोतरी के बाजार में अगर इस गैस सिलिंडर की कीमत में थोड़ी कमी आती तो स्वाभाविक रूप से आम नागरिकों को भी राहत मिलती.
पढ़ें : जोर का झटका लगा : एक ही बार में LPG सिलेंडर 250 रुपये महंगा