प्रयागराज : बस कंडक्टर पर चापड़ से जानलेवा हमला करने वाले इंजीनियरिंग के छात्र लॉरेब हाशमी को स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल से नैनी सेंट्रल जेल के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लॉरेब को जिला अदालत 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने का आदेश पहले ही दे चुकी है. शुक्रवार को पुलिस और लॉरेब के बीच उस वक्त मुठभेड़ हो गई, जब टीम उसको लेकर वारदात में इस्तेमाल किया गया चापड़ बरामद करवाने गई थी. उसी दौरान लॉरेब ने पहले से छिपाकर रखी पिस्टल से पुलिस टीम पर हमला कर दिया था. उसी दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लॉरेब पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया था
पुलिस की मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गया था
शुक्रवार रात मुठभेड़ के दौरान पैर में पुलिस की गोली लगने से लॉरेब घायल हो गया था. जिसके बाद उसको स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज चल रहा था. वहीं पुलिस की तरफ से रविवार को आरोपी को जेल भेजने के लिए कोर्ट में ज्यूडिशियल कस्टडी की रिमांड अर्जी पेश की गई. जिसके बाद एसीजेएम कोर्ट ने आरोपी लॉरेब हाशमी की 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी मंजूर कर ली और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दे दिया.
देर रात लॉरेब को जेल हॉस्पिटल में किया गया शिफ्ट
चूंकि आरोपी लॉरेब हाशमी गोली से लगने से घायल था, इसलिए उसको एसआरएन अस्पताल में भर्ती करवाकर इलाज करवाया जा रहा था. उसकी सेहत में सुधार होने और डॉक्टरों की सलाह के बाद स्वरूप रानी नेहरु अस्पताल से नैनी सेंट्रल जेल के हॉस्पिटल में ट्रांसफर कर दिया गया है. रविवार की देर रात कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लॉरेब हाशमी को नैनी सेंट्रल जेल के हॉस्पिटल भेज दिया गया है. सूत्रों के मुताबिक लॉरेब से पुलिस की पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. एसआरएन अस्पताल में इलाज के दौरान उसका एक वीडियो भी वायरल हुआ. जिसमें उसने वारदात को अंजाम देने के कारणों का जिक्र किया है.