ETV Bharat / bharat

parliament budget session : all party meeting करेंगे लोक सभा स्पीकर, कांग्रेस ने भी बुलाई रणनीतिक बैठक - संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी

संसद का बजट सत्र (parliament budget session) दो भागों में होगा. पहला भाग 31 जनवरी से 11 फरवरी तक और दूसरा भाग 14 मार्च से 8 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा. इससे पहले लोक सभा स्पीकर ओम बिरला ने 30 जनवरी को सर्वदलीय बैठक (om birla all party meeting) बुलाई है.

Lok Sabha Speaker
लोक सभा स्पीकर ओम बिरला
author img

By

Published : Jan 27, 2022, 7:37 PM IST

Updated : Jan 27, 2022, 8:01 PM IST

नई दिल्ली : लोक सभा स्पीकर ओम बिरला ने सर्वदलीय बैठक बुलाई (om birla all party meeting) है. 30 जनवरी को सर्वदलीय बैठक में संसद की कार्यवाही सुचारू रूप से चलाने में विपक्ष का सहयोग मांगे जाने की संभावना है. गौरतलब है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को आम बजट पेश करेंगी. बता दें कि संसद का बजट सत्र (parliament budget session) 31 जनवरी के पूर्वाह्न 11 बजे राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ शुरू होगा. इसके बाद सदन में आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा.

लोक सभा स्पीकर ओम बिरला (Lok Sabha Speaker om birla) की सर्वदलीय बैठक के अलावा संसद के बजट सत्र से पहले केंद्र सरकार ने बजट सत्र के मुद्दों और विधायी कार्य पर चर्चा के लिए 31 जनवरी को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. सदन के नेताओं की सर्वदलीय बैठक वर्चुअल तरीके से होगी. बैठक दोपहर लगभग तीन बजे वर्चुअल यानी ऑनलाइन होगी.

Lok Sabha Speaker calls all party meeting
लोक सभा स्पीकर ओम बिरला ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

इन मुद्दों पर चर्चा की संभावना
बता दें कि बजट सत्र में मुद्दों और विधायी कार्यों पर चर्चा करने के लिए संसद के दोनों सदनों में सभी राजनीतिक दलों के सदन के नेताओं को बैठक के लिए आमंत्रित किया जाता है. माना जा रहा है कि सभी दलों के फ्लोर नेताओं की बैठक में सरकार विपक्ष के उन मुद्दों पर चर्चा करेगी, जिन पर वह सत्र के दौरान चर्चा करना चाहेगी. सरकार उस एजेंडे और विधायी कार्य पर चर्चा करेगी जिसका वे सत्र में पालन करेंगे.

सर्वदलीय बैठक के संबंध में बुधवार, 26 जनवरी को एक ट्वीट में, केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी (Parliamentary Affairs Minister Prahlad Joshi) ने कहा, बजट सत्र का पहला भाग दोनों सदनों में माननीय राष्ट्रपति के संबोधन के साथ 31 जनवरी को शुरू होगा. 1 फरवरी को, माननीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी केंद्रीय बजट पेश करेंगी. कोविड सुरक्षा प्रोटोकॉल सुनिश्चित करने के लिए, संसद के दोनों सदन शिफ्ट में काम करेंगे.

कांग्रेस की रणनीतिक बैठक
सर्वदलीय बैठक के बाद भाजपा संसदीय कार्यकारिणी की बैठक और एनडीए के फ्लोर नेताओं की भी बैठक होगी. इसके अलावा कांग्रेस ने भी सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है. कांग्रेस ने भी बजट सत्र से पहले सांसदों की बैठक बुलाई है. बजट सत्र से पहले कांग्रेस के रणनीति समूह की बैठक शुक्रवार, 28 जनवरी को दोपहर तीन बजे से होनी है. इसमें बजट सत्र के दौरान पार्टी के रुख पर चर्चा कर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई जाएगी.

congress
कांग्रेस पार्टी की बैठक (फाइल फोटो)

कांग्रेस की बैठक की अध्यक्षता सोनिया गांधी करेंगी और इसमें दोनों सदनों के नेता, मुख्य सचेतक और पार्टी के महत्वपूर्ण पदाधिकारी शामिल होंगे. कांग्रेस एमएसपी कानूनों, बढ़ती बेरोजगारी और अमर जवान ज्योति के तबादले का मुद्दा उठा सकती है.

यह भी पढ़ें- Rajya Sabha Suspension : कांग्रेस के 6 सांसदों समेत 12 राज्य सभा सदस्य निलंबित

बता दें कि संसद का शीतकालीन सत्र में अधिकांश दिन हंगामे की भेंट चढ़ गया था. 12 राज्य सभा सदस्यों के निलंबन का मामला शीतकालीन सत्र में हावी रहा था. इस मुद्दे पर कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों ने सरकार को घेरने का हरसंभव प्रयास किया, लेकिन सरकार ने सख्त रूख दिखाते हुए कहा कि सांसदों को अशोभनीय आचरण के लिए माफी मांगनी होगी. इसके बाद उनके निलंबन को रद्द करने पर विचार किया जा सकता है.

नई दिल्ली : लोक सभा स्पीकर ओम बिरला ने सर्वदलीय बैठक बुलाई (om birla all party meeting) है. 30 जनवरी को सर्वदलीय बैठक में संसद की कार्यवाही सुचारू रूप से चलाने में विपक्ष का सहयोग मांगे जाने की संभावना है. गौरतलब है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को आम बजट पेश करेंगी. बता दें कि संसद का बजट सत्र (parliament budget session) 31 जनवरी के पूर्वाह्न 11 बजे राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ शुरू होगा. इसके बाद सदन में आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा.

लोक सभा स्पीकर ओम बिरला (Lok Sabha Speaker om birla) की सर्वदलीय बैठक के अलावा संसद के बजट सत्र से पहले केंद्र सरकार ने बजट सत्र के मुद्दों और विधायी कार्य पर चर्चा के लिए 31 जनवरी को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. सदन के नेताओं की सर्वदलीय बैठक वर्चुअल तरीके से होगी. बैठक दोपहर लगभग तीन बजे वर्चुअल यानी ऑनलाइन होगी.

Lok Sabha Speaker calls all party meeting
लोक सभा स्पीकर ओम बिरला ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

इन मुद्दों पर चर्चा की संभावना
बता दें कि बजट सत्र में मुद्दों और विधायी कार्यों पर चर्चा करने के लिए संसद के दोनों सदनों में सभी राजनीतिक दलों के सदन के नेताओं को बैठक के लिए आमंत्रित किया जाता है. माना जा रहा है कि सभी दलों के फ्लोर नेताओं की बैठक में सरकार विपक्ष के उन मुद्दों पर चर्चा करेगी, जिन पर वह सत्र के दौरान चर्चा करना चाहेगी. सरकार उस एजेंडे और विधायी कार्य पर चर्चा करेगी जिसका वे सत्र में पालन करेंगे.

सर्वदलीय बैठक के संबंध में बुधवार, 26 जनवरी को एक ट्वीट में, केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी (Parliamentary Affairs Minister Prahlad Joshi) ने कहा, बजट सत्र का पहला भाग दोनों सदनों में माननीय राष्ट्रपति के संबोधन के साथ 31 जनवरी को शुरू होगा. 1 फरवरी को, माननीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी केंद्रीय बजट पेश करेंगी. कोविड सुरक्षा प्रोटोकॉल सुनिश्चित करने के लिए, संसद के दोनों सदन शिफ्ट में काम करेंगे.

कांग्रेस की रणनीतिक बैठक
सर्वदलीय बैठक के बाद भाजपा संसदीय कार्यकारिणी की बैठक और एनडीए के फ्लोर नेताओं की भी बैठक होगी. इसके अलावा कांग्रेस ने भी सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है. कांग्रेस ने भी बजट सत्र से पहले सांसदों की बैठक बुलाई है. बजट सत्र से पहले कांग्रेस के रणनीति समूह की बैठक शुक्रवार, 28 जनवरी को दोपहर तीन बजे से होनी है. इसमें बजट सत्र के दौरान पार्टी के रुख पर चर्चा कर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई जाएगी.

congress
कांग्रेस पार्टी की बैठक (फाइल फोटो)

कांग्रेस की बैठक की अध्यक्षता सोनिया गांधी करेंगी और इसमें दोनों सदनों के नेता, मुख्य सचेतक और पार्टी के महत्वपूर्ण पदाधिकारी शामिल होंगे. कांग्रेस एमएसपी कानूनों, बढ़ती बेरोजगारी और अमर जवान ज्योति के तबादले का मुद्दा उठा सकती है.

यह भी पढ़ें- Rajya Sabha Suspension : कांग्रेस के 6 सांसदों समेत 12 राज्य सभा सदस्य निलंबित

बता दें कि संसद का शीतकालीन सत्र में अधिकांश दिन हंगामे की भेंट चढ़ गया था. 12 राज्य सभा सदस्यों के निलंबन का मामला शीतकालीन सत्र में हावी रहा था. इस मुद्दे पर कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों ने सरकार को घेरने का हरसंभव प्रयास किया, लेकिन सरकार ने सख्त रूख दिखाते हुए कहा कि सांसदों को अशोभनीय आचरण के लिए माफी मांगनी होगी. इसके बाद उनके निलंबन को रद्द करने पर विचार किया जा सकता है.

Last Updated : Jan 27, 2022, 8:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.