अहमदाबाद : चक्रवाती तूफान तौकते गुजरात के समुद्र तट से टकरा गया है. जिसके कारण राज्य के तमाम जिलों में बारिश हो रही है. स्थानीय मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के चार तटीय जिलों में भारी से भारी बारिश होने की चेतावनी जारी है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, तूफान का असर अगले दो घंटों तक जारी रहेगा.
ऊना शहर में तेज हवाएं चलने से 200 से ज्यादा पेड़ गिर गए हैं. तूफान के कारण बिजली गुल हो गई है. ऊना में तूफान आने से पहले ही तेज हवाएं चल रही थीं.
वहीं, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने तूफान तौकते की स्थिति जानने के लिए गांधीनगर के स्टेट कंट्रोल रूम पहुंचे और कलेक्टरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तटीय जिलों समेत राज्य की स्थिति की समीक्षा की.
यह भी पढ़ें- चक्रवात 'तौकते' : 410 यात्रियों वाली दो नौकाएं मुंबई तट से दूर गईं