हरिद्वार : कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत ने हरकी पैड़ी के पास निर्मित आस्था पथ पर विश्व के सबसे बड़े दीये को प्रज्वलित किया. इस दीये को एमआई इंडिया द्वारा सबसे पहले 19 अक्टूबर 2020 को कोलकाता में जलाया गया था. विशेष ताैर पर कोरोना वॉरियर्स को समर्पित यह दीया अब स्थायी रूप से यहीं जलता रहेगा.
अब इसे कुंभ के लिए एमआई इंडिया ने डोनेट किया है, जिसे आस्था पथ पर स्थापित किया गया है. अब यह कुंभ में प्रज्ज्वलित रहेगा. इसकी क्षमता 2 हजार 47 लीटर है. इस लिहाज से यह दुनिया का सबसे बड़ा दीया है. इस दीये में तेल का इस्तेमाल होगा.
मेलाधिकारी दीपक रावत ने बताया कि आस्था पथ पर सबसे बड़ा दीप प्रज्ज्वलित हुआ है. यह उम्मीद का दीया है और कोरोना वॉरियर्स को समर्पित है. कोरोना का निश्चित रूप से खात्मा होगा, इसकी हम सभी को उम्मीद है. कुंभ के दौरान यह स्थापित हुआ है, इसका विशेष महत्व है.
ये भी पढ़ें : महाकुंभ का तीसरा शाही स्नान आज, ये रहेगा अखाड़ों के डुबकी लगाने का क्रम
एमआई का दावा है कि यह विश्व का सबसे बड़ा तेल से जलने वाला दीया है. यह कीर्तिमान एमआई की ओर से स्थापित किया गया था, जो अब हरिद्वार आस्था पथ पर प्रज्ज्वलित रहेगा.
एमआई के प्रवक्ता ने बताया कि कुंभ सबसे बड़ा मेला है और कुंभ में ही सबसे ज्यादा जनता इकट्ठी होती है. उन्हाेंने बताया कि कोलकाता में दुर्गा पूजा के वक्त पहली बार इसे जलाया गया था.
जानकारी के मुताबिक, अभी कुछ समय तक इस दीये को जलाने की व्यवस्था एमआई करेगी और उसके बाद हरिद्वार जिला प्रशासन इसकी व्यवस्था करेगा.