वाराणसी: लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फ्लाइट से दिल्ली जाने के लिए पहुंचे एक यात्री के पास से चेकिंग के दौरान सीआईएसएफ की टीम ने सोमवार को रिवॉल्वर बरामद (Revolver in flight passenger's bag in Varanasi) की. इसके बाद सीआईएसएफ की टीम ने उस युवक से पूछताछ करके वाराणसी पुलिस को सौंप दिया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Lal Bahadur Shastri International Airport) पर तैनात सीआईएसएफ के अधिकारियों ने बताया कि वाराणसी के सिगरा इलाके के रहने वाला गौतम चौधरी वाराणसी एयरपोर्ट से दिल्ली जाने के लिए फ्लाइट पकड़ने आया था. एयरपोर्ट के मुख्य टर्मिनल भवन में प्रवेश करने वाले यात्रियों की जांच के दौरान उसकी भी जांच की की गयी.
इस दौरान सीआईएसएफ के जवानों ने गौतम के हैंडबैग की जांच के दौरान रिवॉल्वर होने की जानकारी मिली. उसको बैग खोलने के लिए कहा तो पहले वह आनाकानी करने लगा. पुलिस को इन्फॉर्म करने के बाद उसने बैग खोला, तो बैग के अंदर रिवाल्वर मिलने पर हड़कंप मच गया.
वाराणसी में फ्लाइट पैसेंजर के बैग में रिवॉल्वर मिलने के बाद तत्काल सीआईएसएफ के जवानों ने उस हिरासत में लिया और कंट्रोल रूम को सूचना देने के बाद वाराणसी पुलिस के आला अधिकारियों को भी इसकी जानकारी दी गई. सूचना मिलते ही फूलपुर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची और सीआईएसएफ के जवानों के साथ पुलिस ने युवक से पूछताछ शुरू कर दी. सूचना मिलते ही एयरपोर्ट अथॉरिटी को भी इन्फॉर्म किया गया और तत्काल यात्री को आगे की यात्रा करने से रोक दिया गया और सीआईएसएफ ने उसे पुलिस को सौंप दिया. फूलपुर थाने पर पुलिस ने उससे पूछताछ की.
पुलिस के मुताबिक पूछताछ ने युवक ने अपनी गलती को स्वीकार किया है. उसका कहना है कि यह उसकी लाइसेंसी पिस्टल है. जल्दबाजी मोबाइल लाइसेंस रखना भूल गया था और उसका लाइसेंस उसने घर से मंगवाया. पुलिस के मुताबिक लाइसेंस की कॉपी उसने मोबाइल पर दिखाई है. इसके बाद उसे लाइसेंस मंगवाने के लिए कहा गया था. देर रात लाइसेंस की कॉपी युवक ने घर से मंगवाई, जिसे पूरी तरह से चेक करने के बाद उसे वॉर्निंग देकर छोड़ दिया गया है. इसके बाद गौतम दूसरी फ्लाइट का टिकट बुक कराने के बाद दिल्ली के लिए रवाना हुआ. एयरपोर्ट के सीनियर कमांडेंट अजय कुमार का कहना है कि यात्री के पास से एक रिवॉल्वर मिला था, जिसकी वजह से उसे पुलिस के सुपुर्द किया गया था.
ये भी पढ़ें- लंदन के डॉक्टर के प्रेम जाल में फंसकर महिला एयरफोर्स अधिकारी ने गंवाए 23 लाख