नई दिल्ली : श्रम मंत्री संतोष गंगवार (Labor Minister Santosh Gangwar) ने बुधवार शाम होने वाले मंत्रिमंडल के फेरबदल से पहले केंद्रीय मंत्रिमंडल (union cabinet) से इस्तीफा दे दिया है. इस बात की पुष्टि उन्होंने खुद किया.
जानकारी के मुताबिक, श्रम और रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) का पद संभालने वाले गंगवार ने आज सुबह अपने पद से इस्तीफा दे दिया. यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने श्रम मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है, गंगवार ने हां में जवाब दिया. उन्होंने कहा कि हां मैंने इस्तीफा दे दिया है. हालांकि, उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि सरकार में उनकी नई भूमिका क्या होगी.
वहीं, उर्वरक मंत्री सदानंद गौड़ा बंगाल से मंत्री देबोश्री चौधरी ने भी इस्तीफा दे दिया है. इससे पहले मोदी कैबिनेट (Modi cabinet) से शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Education Minister Ramesh Pokhriyal Nishank) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
बता दें कि आज शाम 6.00 बजे मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. केंद्रीय कैबिनेट में 43 मंत्रियों को शामिल किया जाएगा, जिसमें 11 महिलाएं मोदी कैबिनेट का हिस्सा बनेंगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मई 2019 में दूसरे कार्यकाल के लिए पदभार संभालने के बाद से यह मंत्रिपरिषद में पहला फेरबदल होगा.