ETV Bharat / bharat

केंद्रीय मंत्री के सामने मुख्यमंत्री के सुरक्षा अधिकारी ने एसपी कुल्लू को मारी लात, देखें वीडियो - Chief Minister Security Officer

भुंतर हवाई अड्डे पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की गाड़ी रोकने को लेकर सीएम के सुरक्षा कर्मी और एसपी कुल्लू के बीच कहासुनी हुई. एसपी ने गुस्से में आकर सुरक्षा कर्मी को थप्पड़ जड़ दिया. वहीं इसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने भी एसपी को घेरकर लातें मारीं.

एसपी कुल्लू को मारी लात
एसपी कुल्लू को मारी लात
author img

By

Published : Jun 23, 2021, 6:50 PM IST

Updated : Jun 23, 2021, 7:41 PM IST

कुल्लू: एसपी कुल्लू और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सुरक्षा अधिकारी के बीच झड़प हुई है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और सीएम जयराम के काफिले में दोनों अधिकारी मौजूद थे. भुंतर हवाई अड्डे पर नितिन गडकरी की गाड़ी रोकने को लेकर सीएम के सुरक्षा अधिकारी और एसपी कुल्लू के बीच कहासुनी हुई. एसपी ने गुस्से में आकर सुरक्षा अधिकारी को थप्पड़ जड़ दिया. वहीं, इसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने भी एसपी को घेरकर लातें मारीं.

केंद्रीय मंत्री के सामने किसान संघ का प्रदर्शन

दरअसल फोरलेन किसान संघ के सदस्य अपनी मांगों को लेकर भुंतर एयरपोर्ट के बाहर नितिन गडकरी से मिलने पहुंचे थे. इसी बीच नितिन गडकरी ने लोगों को देखकर अपनी गाड़ी रोक दी. नितिन गडकरी का काफिला रुकते ही सिक्योरिटी में तैनात अधिकारी और एसपी कुल्लू के बीच कहासुनी हो गई. इसी बीच एसपी ने सुरक्षा अधिकारी को थप्पड़ रसीद कर दिया.

कुल्लू एसपी और सीएम जयराम ठाकुर के सुरक्षा अधिकारी के बीच झड़प हुई है.

वहीं, मामले को लेकर जांच शुरू कर दी गई है. डीआईजी सेंटर रेंज डीआईजी मधुसूदन मौके पर पहुंच चुके हैं. उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी है. इसके साथ ही हिमाचल के डीजीपी संजय कुंडू शिमला के लिए रवाना हो चुके हैं. डीजीपी ने कहा कि मौके पर पहुंचने और जांच के बाद ही वह कुछ कह सकते हैं.

केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री को मांगों पर गौर करने का दिया निर्देश

इस दौरान प्रभावित लोगों ने प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली पर भी निराशा व्यक्त की और कहा कि उनकी मांगों पर लंबे समय से गौर नहीं किया जा रहा है. जिसके चलते उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. इस पर केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द उनकी मांगों पर गौर किया जाए.

स्थानीय लोगों ने भी की नारेबाजी

वीडियो में स्थानीय लोग जहां प्रदेश सरकार का विरोध करते हुए नजर आ रहे हैं तो वहीं एसपी कुल्लू की कार्यप्रणाली से खुश होकर उनके पक्ष में नारेबाजी भी कर रहे हैं. फोरलेन प्रभावित संघ के सदस्यों का कहना है कि सरकार लंबे समय से उनकी मांगों को अनसुना कर रही है जिसके चलते उन्हें केंद्रीय मंत्री से मिलने के लिए मजबूर होना पड़ा है.

कुल्लू: एसपी कुल्लू और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सुरक्षा अधिकारी के बीच झड़प हुई है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और सीएम जयराम के काफिले में दोनों अधिकारी मौजूद थे. भुंतर हवाई अड्डे पर नितिन गडकरी की गाड़ी रोकने को लेकर सीएम के सुरक्षा अधिकारी और एसपी कुल्लू के बीच कहासुनी हुई. एसपी ने गुस्से में आकर सुरक्षा अधिकारी को थप्पड़ जड़ दिया. वहीं, इसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने भी एसपी को घेरकर लातें मारीं.

केंद्रीय मंत्री के सामने किसान संघ का प्रदर्शन

दरअसल फोरलेन किसान संघ के सदस्य अपनी मांगों को लेकर भुंतर एयरपोर्ट के बाहर नितिन गडकरी से मिलने पहुंचे थे. इसी बीच नितिन गडकरी ने लोगों को देखकर अपनी गाड़ी रोक दी. नितिन गडकरी का काफिला रुकते ही सिक्योरिटी में तैनात अधिकारी और एसपी कुल्लू के बीच कहासुनी हो गई. इसी बीच एसपी ने सुरक्षा अधिकारी को थप्पड़ रसीद कर दिया.

कुल्लू एसपी और सीएम जयराम ठाकुर के सुरक्षा अधिकारी के बीच झड़प हुई है.

वहीं, मामले को लेकर जांच शुरू कर दी गई है. डीआईजी सेंटर रेंज डीआईजी मधुसूदन मौके पर पहुंच चुके हैं. उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी है. इसके साथ ही हिमाचल के डीजीपी संजय कुंडू शिमला के लिए रवाना हो चुके हैं. डीजीपी ने कहा कि मौके पर पहुंचने और जांच के बाद ही वह कुछ कह सकते हैं.

केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री को मांगों पर गौर करने का दिया निर्देश

इस दौरान प्रभावित लोगों ने प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली पर भी निराशा व्यक्त की और कहा कि उनकी मांगों पर लंबे समय से गौर नहीं किया जा रहा है. जिसके चलते उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. इस पर केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द उनकी मांगों पर गौर किया जाए.

स्थानीय लोगों ने भी की नारेबाजी

वीडियो में स्थानीय लोग जहां प्रदेश सरकार का विरोध करते हुए नजर आ रहे हैं तो वहीं एसपी कुल्लू की कार्यप्रणाली से खुश होकर उनके पक्ष में नारेबाजी भी कर रहे हैं. फोरलेन प्रभावित संघ के सदस्यों का कहना है कि सरकार लंबे समय से उनकी मांगों को अनसुना कर रही है जिसके चलते उन्हें केंद्रीय मंत्री से मिलने के लिए मजबूर होना पड़ा है.

Last Updated : Jun 23, 2021, 7:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.