काजीगुंड : जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में हिंदू शिक्षिका की हत्या को लेकर मंगलवार को श्रीनगर समेत कश्मीर के विभिन्न स्थानों पर कश्मीरी पंडितों ने प्रदर्शन किया. कांजीगुंड में कश्मीरी पंडितों ने सड़क जाम किया. सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए उन्होंने श्रीनगर-जम्मू हाईवे को जाम कर दिया. वहीं, कश्मीरी पंडितों ने श्रीनगर के कैंटनमैंट रोड पर भी धरना दिया. श्रीनगर के इंदिरा नगर के कश्मीरी पंडितों ने सरकार से सुरक्षित जगह पर स्थानांतरण की मांग की.
गौरतलब है कि कुलगाम जिले के गोपालपुरा इलाके के एक हाई स्कूल में आतंकवादियों ने मंगलवार की सुबह एक महिला शिक्षिका की गोली मारकर हत्या कर दी, जिसके विरोध में काजीगुंड में कश्मीरी पंडितों ने श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग को जाम कर दिया. पुलिस ने बताया कि कुलगाम जिले के गोपालपुर में रजनी बाला (36) पर आतंकवादियों ने गोली चलाई, जिससे वह घायल हो गईं. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सांबा जिले की रहने वाली रजनी बाला गोपालपुर के एक सरकारी स्कूल में बतौर शिक्षिका पदस्थ थीं.
पढ़ें : जम्मू कश्मीर: कुलगाम में आतंकियों ने की शिक्षिका की गोली मारकर हत्या
इससे पहले, अधिकारियों ने बताया था कि रजनी बाला एक प्रवासी कश्मीरी पंडित थीं. एक अधिकारी ने बताया कि इलाके की घेराबंदी कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी गई है. पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, 'इस घिनौने आतंकवादी कृत्य में शामिल लोगों की जल्द ही पहचान कर उनका सफाया कर दिया जाएगा.' महिला की हत्या की घटना की घाटी में व्यापक स्तर पर निंदा की जा रही है.