अबु धाबी: कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान इयोन मोर्गन ने यहां शेख जायेद स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले जा रहे आईपीएल 2021 के 34वें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. मुंबई के लिए राहत की बात है कि पिछले मुकाबले से बाहर रहे कप्तान रोहित शर्मा इस मैच के लिए उपलब्ध हैं। केकेआर ने इस मैच में अंतिम एकादश में बदलाव नहीं किया है.
केकेआर ने जहां अपने पिछले मैच में रॉयल चेलेंजर्स बेंगलोर को हराया था. वहीं मुंबई को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था.
-
Team News!
— IndianPremierLeague (@IPL) September 23, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
1⃣ change for @mipaltan as @ImRo45 returns to captain the side. @KKRiders remain unchanged. #VIVOIPL #MIvKKR
Follow the match 👉 https://t.co/SVn8iKC4Hl
Here are the Playing XIs 🔽 pic.twitter.com/jlROlVxe57
">Team News!
— IndianPremierLeague (@IPL) September 23, 2021
1⃣ change for @mipaltan as @ImRo45 returns to captain the side. @KKRiders remain unchanged. #VIVOIPL #MIvKKR
Follow the match 👉 https://t.co/SVn8iKC4Hl
Here are the Playing XIs 🔽 pic.twitter.com/jlROlVxe57Team News!
— IndianPremierLeague (@IPL) September 23, 2021
1⃣ change for @mipaltan as @ImRo45 returns to captain the side. @KKRiders remain unchanged. #VIVOIPL #MIvKKR
Follow the match 👉 https://t.co/SVn8iKC4Hl
Here are the Playing XIs 🔽 pic.twitter.com/jlROlVxe57
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, क्विंटन डिकॉक, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, सौरभ तिवारी, कायरन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, एडम मिल्ने, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट.
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन
वेंकटेश अय्यर, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, नीतीश राणा, ऑयन मॉर्गन, दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, लोकी फर्गुसन, वरुण चक्रवर्ती और प्रसिद्ध कृष्णा.
ऐसा रहा है हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
दोनों टीमों के बीच आईपीएल में अब तक कुल 28 मैच खेल गए हैं, जिसमें से 22 में मुंबई को जीत मिली है. वहीं केकेआर केवल 6 बार जीत हासिल कर सकी है. पिछले 6 सीजन में केकेआर की टीम मुंबई के खिलाफ केवल एक बार जीत हासिल कर सकी है. दोनों के बीच खेले गए पिछले 12 मैच में से 11 मुंबई के पाले में गए हैं.
यह भी पढ़ें: शास्त्री ने कोहली को सफेद गेंद की कप्तानी छोड़ने का दिया था सुझाव : रिपोर्ट
आज यानी गुरुवार को अबुधाबी के शेख जायद स्टेडियम में होने वाली टक्कर दोनों के बीच तीसरी भिंड़त होगी. साल 2020 में इसी मैदान पर खेले गए दोनों मुकाबले भी मुंबई इंडियंस के नाम रहे थे.
यह भी पढ़ें: IPL 2021: सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को 135 रनों का दिया टारगेट
आईपीएल 2021 के पहले दौर में भी दोनों के बीच जो भिड़ंत हुई थी, वो भी मुंबई के नाम रही थी. उस मुकाबले में रोहित शर्मा (43) और सूर्यकुमार यादव (56) की धमाकेदार पारियों की बदौलत मुंबई ने कोलकाता के सामने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 10 विकेट पर 152 रन का स्कोर खड़ा किया था, जिसे कोलकाता की टीम इतने ही ओवरों में सात विकेट खोकर हासिल नहीं कर सकी. ट्रेंट बोल्ट ने 27 रन देकर दो और राहुल चाहर ने चार ओवर में 27 रन देकर चार विकेट झटके और केकआर के अरमानों पर पानी फेर दिया.