ETV Bharat / bharat

ना बंगला ना गाड़ी, फिर भी करोड़पति हैं प्रधानमंत्री - नरेंद्र मोदी उम्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 72वां जन्मदिन मना रहे हैं. देश भर से उनके लिए प्यार और स्नेह से भरे संदेश आ रहे हैं. आइये इस मौके पर जानते हैं पीएस के पास कितनी संपत्ति है. और वे कहां निवेश करते हैं...

pm narendra modi assets
pm narendra modi assets
author img

By

Published : Sep 17, 2022, 12:45 PM IST

नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 72 वां जन्मदिन मना रहे हैं. वह पिछले आठ साल से प्रधानमंत्री हैं. उससे पहले लगभग 15 साल वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे. इतने महत्वपूर्ण पदों पर रहने के बाद भी पीएम मोदी के पास ना कोई गाड़ी है और ना ही कोई घर या जमीन. पीएमओ की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, उनके पास 1.73 लाख रुपये कीमत की चार सोने की अंगूठी (Gold Rings) जरूर हैं. प्रधानमंत्री कार्यालय ने 31 मार्च 2022 तक घोषित संपत्ति की जानकारी वेबसाइट पर साझा की है.

पढ़ें: PM नरेंद्र मोदी ने MP के कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से लाए गए चीतों को विशेष बाड़े में छोड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसी भी बॉन्ड, शेयर या फिर म्यूचुअल फंड में कोई निवेश नहीं किया है. उनके पास खुद का कोई वाहन भी नहीं है. मोदी की दी संपत्ति में एक साल के भीतर 26 लाख रुपये का इजाफा हुआ है. 31 मार्च 2022 की स्थिति के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी के पास कुल नकदी तो देखें, यह महज 35,250 रुपये है. इसके अलावा पोस्ट ऑफिस में 9,05,105 रुपये के नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट्स हैं. जबकि, उनकी 1,89,305 रुपये की जीवन बीमा की पॉलिसी है.

पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी का 72वां जन्मदिन, कई नेताओं ने दी शुभकामनाएं

इसके अनुसार, पीएम मोदी के पास कुल 2,23,82,504 की कुल संपत्ति है. पिछले साल के मुकाबले उनकी संपत्ति में कुल 26.13 लाख रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. 2.23 करोड़ रुपये में से अधिकांश बैंक खातों में जमा राशि है. पीएम मोदी की संपत्ति से जुड़ी ताजा जानकारी में सामने आया है कि उनके पास कोई भी अचल संपत्ति नहीं है. दरअसल, उन्होंने गांधीनगर में अपने हिस्से की जमीन दान में दे दी थी. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अक्टूबर, 2002 में एक आवासीय जमीन खरीदी थी. इसमें वे तीसरे हिस्सेदार थे. तब वे गुजरात के मुख्यमंत्री थे. ताजा जानकारी के मुताबिक, अचल संपत्ति सर्वे संख्या 401/ए पर उनके हिस्से का कोई मालिकाना हक नहीं है, क्योंकि उन्होंने अपने हिस्से की जमीन दान कर दी थी.

नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 72 वां जन्मदिन मना रहे हैं. वह पिछले आठ साल से प्रधानमंत्री हैं. उससे पहले लगभग 15 साल वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे. इतने महत्वपूर्ण पदों पर रहने के बाद भी पीएम मोदी के पास ना कोई गाड़ी है और ना ही कोई घर या जमीन. पीएमओ की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, उनके पास 1.73 लाख रुपये कीमत की चार सोने की अंगूठी (Gold Rings) जरूर हैं. प्रधानमंत्री कार्यालय ने 31 मार्च 2022 तक घोषित संपत्ति की जानकारी वेबसाइट पर साझा की है.

पढ़ें: PM नरेंद्र मोदी ने MP के कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से लाए गए चीतों को विशेष बाड़े में छोड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसी भी बॉन्ड, शेयर या फिर म्यूचुअल फंड में कोई निवेश नहीं किया है. उनके पास खुद का कोई वाहन भी नहीं है. मोदी की दी संपत्ति में एक साल के भीतर 26 लाख रुपये का इजाफा हुआ है. 31 मार्च 2022 की स्थिति के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी के पास कुल नकदी तो देखें, यह महज 35,250 रुपये है. इसके अलावा पोस्ट ऑफिस में 9,05,105 रुपये के नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट्स हैं. जबकि, उनकी 1,89,305 रुपये की जीवन बीमा की पॉलिसी है.

पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी का 72वां जन्मदिन, कई नेताओं ने दी शुभकामनाएं

इसके अनुसार, पीएम मोदी के पास कुल 2,23,82,504 की कुल संपत्ति है. पिछले साल के मुकाबले उनकी संपत्ति में कुल 26.13 लाख रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. 2.23 करोड़ रुपये में से अधिकांश बैंक खातों में जमा राशि है. पीएम मोदी की संपत्ति से जुड़ी ताजा जानकारी में सामने आया है कि उनके पास कोई भी अचल संपत्ति नहीं है. दरअसल, उन्होंने गांधीनगर में अपने हिस्से की जमीन दान में दे दी थी. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अक्टूबर, 2002 में एक आवासीय जमीन खरीदी थी. इसमें वे तीसरे हिस्सेदार थे. तब वे गुजरात के मुख्यमंत्री थे. ताजा जानकारी के मुताबिक, अचल संपत्ति सर्वे संख्या 401/ए पर उनके हिस्से का कोई मालिकाना हक नहीं है, क्योंकि उन्होंने अपने हिस्से की जमीन दान कर दी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.