ETV Bharat / bharat

पानीपत में आज किसानों की महापंचायत, राकेश टिकैत भी होंगे शामिल - kisan maha panchayat in panipat haryana

पानीपत (Panipat) की नई अनाज मंडी में आज सुबह 11 बजे किसान महापंचायत (Kisan Maha Panchayat) होगी. इस दौरान किसान आंदोलन का सबसे चर्चित चेहरा रहे राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) भी शामिल होंगे. हजारों किसानों के इस महापंचायत के दौरान शामिल होने की उम्मीद की जा रही है.

पानीपत में आज किसानों की महापंचायत
पानीपत में आज किसानों की महापंचायत
author img

By

Published : Sep 26, 2021, 9:34 AM IST

पानीपत: हरियाणा के पानीपत (Panipat) में आज किसान महापंचायत (Kisan Maha Panchayat) होने जा रही है. सुबह 11 बजे से महापंचायत शुरू होगी. इसमें भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) मुख्य अतिथि होंगे. किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी (Gurnam Singh Charuni) और संयुक्त किसान मोर्चा के अभिमन्यु कुहाड़, रवि आजाद, मंजीत सिंह समेत अन्य किसान नेता भी शामिल होंगे.

इस महापंचायत (Kisan Maha Panchayat) में हजारों किसानों के जुटने का दावा किया गया है. 40 हजार लोगों के लिए खाना तैयार किया जा रहा है. खाने में पूड़ी, आलू-पेठा की सब्जी और लड्‌डू परोसे जाएंगे. महापंचायत में कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे आंदोलन को और मजबूत बनाने की रणनीति बनाई जाएगी. खास बात ये है कि मंच पर अतिथि और नीचे किसान बैठेंगे, किसी के लिए भी सोफा और कुर्सी नहीं होगी, सभी जमीन पर बैठेंगे.

महापंचायत के लिए 26 सदस्यीय कमेटी बनाई गई

महापंचायत (Kisan Maha Panchayat) के आयोजन और इसमें भीड़ जुटाने के लिए 26 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है. पंचायत के आयोजन से लेकर प्रबंधन तक की जिम्मेदारी इसी कमेटी के पास है. कमेटी में भाकियू प्रदेश अध्यक्ष रतन मान, जिला प्रधान सोनू मालपुरिया और कमेटी प्रधान रमेश मलिक रिसालू शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- 'भारत बंद' को लेकर कुरुक्षेत्र में किसान महापंचायत, बारिश के बावजूद जुटे भारी संख्या में किसान

महापंचायत (Kisan Maha Panchayat) का आयोजन पानीपत की नई अनाज मंडी में किया जा रहा है. यहां स्थित 80 चौड़े और 470 फीट लंबे टीन शेड को महापंचायत के लिए चुना गया है, जबकि मंच 40 फीट लम्बा और 38 फीट चौड़ा है. इससे बारिश और धूप में भी महापंचायत को आसानी से जारी रखा जा सकेगा.

इससे पहले कृषि कानूनों के विरोध (Agriculture Laws) में किसानों ने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में 5 सितंबर को भी महापंचायत की थी, जिसमें लाखों लोगों की भीड़ जुटी थी. उसके बाद करनाल में भी किसान महापंचायत (Kisan Maha Panchayat) हुई, लेकिन वह किसानों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में थी. जबकि इस महापंचायत में कल होने वाले भारत बंद (Bharat Bandh) को लेकर भी किसान अपनी रणनीति बना सकते हैं.

ये भी पढ़ें- कुरुक्षेत्र में हुई किसान महापंचायत, भारत बंद को सफल बनाने के लिए बनाई गई ये रणनीति

पानीपत: हरियाणा के पानीपत (Panipat) में आज किसान महापंचायत (Kisan Maha Panchayat) होने जा रही है. सुबह 11 बजे से महापंचायत शुरू होगी. इसमें भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) मुख्य अतिथि होंगे. किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी (Gurnam Singh Charuni) और संयुक्त किसान मोर्चा के अभिमन्यु कुहाड़, रवि आजाद, मंजीत सिंह समेत अन्य किसान नेता भी शामिल होंगे.

इस महापंचायत (Kisan Maha Panchayat) में हजारों किसानों के जुटने का दावा किया गया है. 40 हजार लोगों के लिए खाना तैयार किया जा रहा है. खाने में पूड़ी, आलू-पेठा की सब्जी और लड्‌डू परोसे जाएंगे. महापंचायत में कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे आंदोलन को और मजबूत बनाने की रणनीति बनाई जाएगी. खास बात ये है कि मंच पर अतिथि और नीचे किसान बैठेंगे, किसी के लिए भी सोफा और कुर्सी नहीं होगी, सभी जमीन पर बैठेंगे.

महापंचायत के लिए 26 सदस्यीय कमेटी बनाई गई

महापंचायत (Kisan Maha Panchayat) के आयोजन और इसमें भीड़ जुटाने के लिए 26 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है. पंचायत के आयोजन से लेकर प्रबंधन तक की जिम्मेदारी इसी कमेटी के पास है. कमेटी में भाकियू प्रदेश अध्यक्ष रतन मान, जिला प्रधान सोनू मालपुरिया और कमेटी प्रधान रमेश मलिक रिसालू शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- 'भारत बंद' को लेकर कुरुक्षेत्र में किसान महापंचायत, बारिश के बावजूद जुटे भारी संख्या में किसान

महापंचायत (Kisan Maha Panchayat) का आयोजन पानीपत की नई अनाज मंडी में किया जा रहा है. यहां स्थित 80 चौड़े और 470 फीट लंबे टीन शेड को महापंचायत के लिए चुना गया है, जबकि मंच 40 फीट लम्बा और 38 फीट चौड़ा है. इससे बारिश और धूप में भी महापंचायत को आसानी से जारी रखा जा सकेगा.

इससे पहले कृषि कानूनों के विरोध (Agriculture Laws) में किसानों ने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में 5 सितंबर को भी महापंचायत की थी, जिसमें लाखों लोगों की भीड़ जुटी थी. उसके बाद करनाल में भी किसान महापंचायत (Kisan Maha Panchayat) हुई, लेकिन वह किसानों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में थी. जबकि इस महापंचायत में कल होने वाले भारत बंद (Bharat Bandh) को लेकर भी किसान अपनी रणनीति बना सकते हैं.

ये भी पढ़ें- कुरुक्षेत्र में हुई किसान महापंचायत, भारत बंद को सफल बनाने के लिए बनाई गई ये रणनीति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.