खंडवा : मध्य प्रदेश के खंडवा से सांसद नंदकुमार सिंह चौहान का दिल्ली में निधन हो गया . उनके निधन की पुष्टी उनके बेटे हर्षवर्धन ने की है. वे काफी दिन से बीमार थे और उनका इलाज दिल्ली के अस्पताल में चल रहा था.
सांसद नंदकुमार सिंह का निधन दिल्ली के मेदांता अस्पताल में हुआ है. वे करीब पिछले 1 महीने से दिल्ली में भर्ती थे. 11 जनवरी को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद भोपाल के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था.
पढ़ें : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मैरीटाइम इंडिया सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे
ज्यादा सीरियस होने की वजह से उन्हें दिल्ली के मेदांता अस्पताल में शिफ्ट किया गया था. उनका अंतिम संस्कार शाहपुर, बुरहानपुर में होगा. चौहान (69) के परिवार में उनकी पत्नी, एक पुत्र एवं दो पुत्रियां हैं.
चौहान के पुत्र हर्षवर्धन ने मंगलवार को बताया कि उनका अंतिम संस्कार बुरहानपुर जिले में स्थित उनके पैतृक गांव शाहपुर में किया जायेगा.
भाजपा के नेता रहे चौहान ने अपना राजनीतिक जीवन वर्ष 1978 में शाहपुर नगर परिषद से शुरू किया था. उसके बाद वह मध्य प्रदेश विधानसभा में विधायक निर्वाचित हुए तथा वर्ष 1985 से 1996 तक विधायक रहे. वर्ष 1996 में चौहान पहली बार लोकसभा सदस्य के तौर पर निर्वाचित हुए. इसके बाद वह वर्ष 1998, 1999, 2004, और 2014 में भी लोकसभा के लिये निर्वाचित हुए.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया, नंदू भैया (नंद कुमार सिंह चौहान इस नाम से जाने जाते थे) ने प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर पार्टी को अपना सर्वश्रेष्ठ दिया. उनकी पार्थिव देह आज उनके गृह ग्राम पहुंचेगी. कल हम सब उन्हें विदाई देगें. मैं उनके चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं.