ETV Bharat / bharat

केरल: दस सालों तक प्रेमिका को कमरे में छिपाए रखा, अब की उससे शादी - दस सालों तक प्रेमिका को कमरे में छिपाए रखा

अपनी प्रेमिका को बिना किसी की जानकारी के 10 साल तक अपने घर के एक कमरे में छुपा कर रखने वाले प्रेमी ने अंततः बुधवार को यहां कानूनी रूप से उससे शादी कर ली. एक स्थानीय सब रजिस्ट्रार कार्यालय में दोनों ने विशेष विवाह अधिनियम के तहत शादी कर ली.

केरल
केरल
author img

By

Published : Sep 15, 2021, 10:47 PM IST

पलक्कड़ : केरल में चौकाने वाली प्रेम कहानी सामने आई है, जिसमें एक प्रेमी ने अपने अपनी प्रेमिका को दस सालों को अपने कमरे में घरवालों से छुपाकर रखा था. अंततः दोनों ने शादी कर ही लगी.

जानकारी के मुताबिक, केरल में प्रेमिका साजिता को बिना किसी की जानकारी के दस सालों तक रहमान ने अपने घर के एक कमरे में छुपा कर रखा था. अंततः बुधवार को यहां कानूनी रूप से रहमान ने उससे शादी कर ली. एक स्थानीय सब रजिस्ट्रार कार्यालय में दोनों ने विशेष विवाह अधिनियम के तहत शादी की.

शादी के दस्तावेज पर हस्ताक्षर करते हुए, सूती सलवार पहने साजिता खुश दिख रही थी और रहमान ने पारंपरिक 'मुंडू' (धोती) तथा शर्ट पहनी हुई थी. दंपति ने बाद में मिठाइयां बांटी और अपनी शादी का समर्थन करने वालों को धन्यवाद दिया. रहमान ने कहा, 'हम खुशहाल और शांतिपूर्वक जीवन जीने की कामना करते हैं.' साजिता के माता पिता समारोह में शामिल हुए लेकिन दोनों की शादी का विरोध करने वाले रहमान के रिश्तेदार इससे दूर रहे.

पढ़ें : वीडियो के चक्कर में 'रिवॉल्वर रानी' प्रियंका की गई नौकरी, अब विभाग को देने होंगे 1.82 लाख रुपये

नेनमरा के विधायक के. बाबू शादी में शामिल हुए और उन्होंने कहा कि दंपति को अपना घर बनाने के लिए सभी प्रकार का सहयोग दिया जाएगा. यहां अय्यिलूर गांव के निवासी साजिता और रहमान की उम्र तीस साल के आसपास है और कुछ महीने यह सामने आया था कि साजिता दस साल से रहमान के साथ एक कमरे में रह रही थी.

केरल राज्य महिला आयोग ने इस मामले में रहमान के विरुद्ध एक मामला तक दर्ज किया था कि उसने एक महिला को इतने लंबे समय तक बंधक बना कर रखा.

(पीटीआई-भाषा)

पलक्कड़ : केरल में चौकाने वाली प्रेम कहानी सामने आई है, जिसमें एक प्रेमी ने अपने अपनी प्रेमिका को दस सालों को अपने कमरे में घरवालों से छुपाकर रखा था. अंततः दोनों ने शादी कर ही लगी.

जानकारी के मुताबिक, केरल में प्रेमिका साजिता को बिना किसी की जानकारी के दस सालों तक रहमान ने अपने घर के एक कमरे में छुपा कर रखा था. अंततः बुधवार को यहां कानूनी रूप से रहमान ने उससे शादी कर ली. एक स्थानीय सब रजिस्ट्रार कार्यालय में दोनों ने विशेष विवाह अधिनियम के तहत शादी की.

शादी के दस्तावेज पर हस्ताक्षर करते हुए, सूती सलवार पहने साजिता खुश दिख रही थी और रहमान ने पारंपरिक 'मुंडू' (धोती) तथा शर्ट पहनी हुई थी. दंपति ने बाद में मिठाइयां बांटी और अपनी शादी का समर्थन करने वालों को धन्यवाद दिया. रहमान ने कहा, 'हम खुशहाल और शांतिपूर्वक जीवन जीने की कामना करते हैं.' साजिता के माता पिता समारोह में शामिल हुए लेकिन दोनों की शादी का विरोध करने वाले रहमान के रिश्तेदार इससे दूर रहे.

पढ़ें : वीडियो के चक्कर में 'रिवॉल्वर रानी' प्रियंका की गई नौकरी, अब विभाग को देने होंगे 1.82 लाख रुपये

नेनमरा के विधायक के. बाबू शादी में शामिल हुए और उन्होंने कहा कि दंपति को अपना घर बनाने के लिए सभी प्रकार का सहयोग दिया जाएगा. यहां अय्यिलूर गांव के निवासी साजिता और रहमान की उम्र तीस साल के आसपास है और कुछ महीने यह सामने आया था कि साजिता दस साल से रहमान के साथ एक कमरे में रह रही थी.

केरल राज्य महिला आयोग ने इस मामले में रहमान के विरुद्ध एक मामला तक दर्ज किया था कि उसने एक महिला को इतने लंबे समय तक बंधक बना कर रखा.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.