एर्नाकुलम : केरल में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सियासी सरगर्मी चरम पर है. विधानसभा में विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला आगामी विधानसभा चुनाव के लिए हरिपद निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे. इससे पहले ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि वह हरिपद की जगह नेमॉम से चुनाव लड़ेंगे.
पढ़ें- पुडुचेरी विस चुनाव : द्रमुक ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की
कांग्रेस नेता रमेश चेन्निथला ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए बताया कि वे हरिपद निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. चेन्निथला ने कहा, मैं हरिपद निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ूंगा. हरिपद मेरी मां की तरह है. वहां के लोग मुझे प्यार करते हैं. मैं ये निर्वाचन क्षेत्र नहीं छोड़ सकता. इसलिए, मैं वहां से चुनाव लड़ूंगा.
वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस कल दिल्ली में अपनी उम्मीदवार सूची की घोषणा करेगी. बताया जा रहा है कि कांग्रेस इस बार 91 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जिसमें से 81 सीटों को अंतिम रूप दिया जा चुका है, बाकी 10 सीटों के बारे में फैसला कांग्रेस आलाकमान को करना है.
पढ़ें- बंगाल सरकार की रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं चुनाव आयोग, मांगी और जानकारी
उम्मीदवार घोषणा के संबंध में वार्ता के अगले दौर के लिए केपीसीसी के अध्यक्ष मुल्लापल्ली रामचंद्रन अभी भी दिल्ली में हैं.