ETV Bharat / bharat

राजनीतिक कार्यकर्ता संदीप मावा ने श्रीनगर में हुर्रियत कांफ्रेंस के कार्यालय में राष्ट्रध्वज चिपकाया - Sandeep Mawa

राजनीतिक कार्यकर्ता संदीप मावा (Sandeep Mawa) ने आज हुर्रियत कांफ्रेंस आफिस के दरवाजे पर दो राष्ट्रीयध्वज चिपका दिए. हालांकि हुर्रियत का कार्यालय 2019 में अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने के बाद से ही बंद है.

National flag pasted in Hurriyat Conference office
हुर्रियत कांफ्रेंस के कार्यालय में राष्ट्रध्वज चिपकाया
author img

By

Published : Aug 3, 2022, 8:26 PM IST

Updated : Aug 3, 2022, 8:46 PM IST

श्रीनगर: कारोबारी व राजनीतिक कार्यकर्ता संदीप मावा (Sandeep Mawa) ने बुधवार को यहां राजबाग इलाके में हुर्रियत कांफ्रेंस कार्यालय के द्वार पर दो राष्ट्रध्वज चिपका दिए. मावा एक अन्य व्यक्ति और एक निजी टीवी चैनल के दो सदस्यों के साथ आए और कश्मीर के विभिन्न अलगाववादी दलों के समूह हुर्रियत कांफ्रेंस के कार्यालय के मुख्य द्वार पर राष्ट्रध्वज चिपका दिए.

श्रीनगर में हुर्रियत कांफ्रेंस के कार्यालय में राष्ट्रध्वज चिपकाया

बता दें कि पांच अगस्त, 2019 को अनुच्छेद 370 निरस्त होने के बाद से ज्यादातर समय हुर्रियत कार्यालय बंद रहा है. मावा ने पत्रकारों से कहा, 'मैं अलगाववादियों को संदेश देना चाहता हूं कि उन्हें या तो उनकी मर्जी से या फिर बलपूर्वक राष्ट्रीय मुख्यधारा में लाया जाएगा.'

उन्होंने कहा कि एक गलत धारणा है कि कश्मीर के लोग दूसरे देश का समर्थन करते हैं या आजादी चाहते हैं. मावा ने कहा, 'यह (राष्ट्रध्वज फहराया जाना) इस बात का सबूत है कि कश्मीर के लोग भारत के साथ हैं.'

ये भी पढ़ें - महबूबा मुफ्ती ने ट्विटर पर लगाई नयी डीपी, दिख रहा जम्मू-कश्मीर का अमान्य हो चुका झंडा

श्रीनगर: कारोबारी व राजनीतिक कार्यकर्ता संदीप मावा (Sandeep Mawa) ने बुधवार को यहां राजबाग इलाके में हुर्रियत कांफ्रेंस कार्यालय के द्वार पर दो राष्ट्रध्वज चिपका दिए. मावा एक अन्य व्यक्ति और एक निजी टीवी चैनल के दो सदस्यों के साथ आए और कश्मीर के विभिन्न अलगाववादी दलों के समूह हुर्रियत कांफ्रेंस के कार्यालय के मुख्य द्वार पर राष्ट्रध्वज चिपका दिए.

श्रीनगर में हुर्रियत कांफ्रेंस के कार्यालय में राष्ट्रध्वज चिपकाया

बता दें कि पांच अगस्त, 2019 को अनुच्छेद 370 निरस्त होने के बाद से ज्यादातर समय हुर्रियत कार्यालय बंद रहा है. मावा ने पत्रकारों से कहा, 'मैं अलगाववादियों को संदेश देना चाहता हूं कि उन्हें या तो उनकी मर्जी से या फिर बलपूर्वक राष्ट्रीय मुख्यधारा में लाया जाएगा.'

उन्होंने कहा कि एक गलत धारणा है कि कश्मीर के लोग दूसरे देश का समर्थन करते हैं या आजादी चाहते हैं. मावा ने कहा, 'यह (राष्ट्रध्वज फहराया जाना) इस बात का सबूत है कि कश्मीर के लोग भारत के साथ हैं.'

ये भी पढ़ें - महबूबा मुफ्ती ने ट्विटर पर लगाई नयी डीपी, दिख रहा जम्मू-कश्मीर का अमान्य हो चुका झंडा

Last Updated : Aug 3, 2022, 8:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.