श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के फिजियोथेरेपिस्ट डॉ सुहैल मीर अब अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) से जुड़ गए हैं. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने डॉ सुहैल मीर को टीम का फिजियोथेरेपिस्ट नियुक्त किया है. डॉ मीर ने इस पद पर हैदराबाद के प्रशांत परचदा की जगह ली है. फिलहाल वह अफगान क्रिकेट टीम के साथ अबू धाबी (संयुक्त अरब अमीरात) में हैं, जहां यह बीस दिनों के लिए ट्रेनिंग कैंप लगाया गया है.
फेसबुक वीडियो में डॉ. मीर अफगानिस्तान टीम के कप्तान हशमत शाहिदी के साथ बातचीत करते नजर आ रहे हैं. क्रिकेट बिरादरी दलगेट की ओर से अपलोड किए गए वीडियो में शाहिदी ने बताया कि जिस तरह से डॉ मीर पिछले एक हफ्ते से टीम की सेवा और इलाज कर रहे हैं, उससे वे खुश हैं. साथ ही उन्होंने कश्मीर आने की अपनी ख्वाहिश जाहिर की है. अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कैप्टन का कहना है कि डॉ सुहैल अपना 100 प्रतिशत दे रहे हैं. उन्होंने मुझे एक दिन कश्मीर आने का न्यौता दिया है. अभी तक उन्होंने कश्मीर को वीडियो और फिल्मों में ही देखा है. यह अफगानिस्तान की तरह ही बहुत खूबसूरत है. इस वीडियो में हशमत शाहिदी ने वादा किया कि वह भविष्य में कश्मीर का दौरा करने की पूरी कोशिश करेंगे. इस बातचीत के दौरान डॉ मीर ने भी हशमत शाहिदी का आभार व्यक्त किया.
यह पहली बार नहीं है जब डॉ सुहैल मीर को किसी क्रिकेट टीम का फिजियोथेरेपिस्ट नियुक्त किया गया है. इससे पहले वह अरुणाचल प्रदेश रणजी ट्रॉफी टीम से जुड़े रहे और जम्मू-कश्मीर में कई स्थानीय क्रिकेट टीमों के साथ भी काम किया. इस बीच, डॉ मीर ने दावा किया है कि अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने 2019 में भी उन्हें टीम के साथ बतौर फिजियो जुड़ने के लिए संपर्क किया था, मगर तब उन्होंने इस ऑफर को अरुणाचल प्रदेश क्रिकेट टीम से हुए कॉन्ट्रैक्ट के कारण ठुकरा दिया था. मगर जब दोबारा एसीबी ने ऑफर भेजा तो उन्होंने उसे मंजूर कर लिया. डॉ मीर ने कहा कि वह अफगानिस्तान की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बनकर खुश हैं और इन दिनों अबू धाबी में 20 दिवसीय शिविर के लिए टीम के साथ हैं.
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम से जुड़ने के बाद वह पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर यूनुस खान और उमर गुल के साथ काम करेंगे. युनूस खान अफगान टीम के बैटिंग कंसल्टेंट हैं जबकि उमर गुल टीम को बॉलिंग के बारे में सलाह देते हैं. इंग्लैंड के दिग्गज ग्राहम थोर्प को अफगान टीम के मुख्य कोच हैं. डॉ मीर के पास खेल और मस्कुलोस्केलेटल फिजियोथेरेपी में मास्टर डिग्री है. उन्होंने सऊदी अरब के एसबीसीसी दम्मम एमओएच किंगडम में विभाग के प्रमुख के रूप में काम किया है. वह 2008, 2016 और 2017 में जम्मू और कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़े थे.
पढ़ें : Exclusive: भारत में महिला आईपीएल पर उमड़े संकट के बादल