बैंगलोर ग्रामीण: कैबिनेट के गठन को लेकर चर्चा के लिए कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार बुधवार को दिल्ली पहुंचे हैं. कांग्रेस के कई अन्य विधायक भी मंत्री पद की दावेदारी के लिए दिल्ली के लिए कूच कर चुके हैं. डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार बुधवार को दोपहर 2.55 बजे केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से दिल्ली के लिए रवाना हुए. डिप्टी सीएम के साथ उनके भाई डीके सुरेश ने भी दिल्ली गए हैं.
सिद्धारमैया, डीके शिवकुमार दिल्ली में मंत्रिमंडल विस्तार पर एआईसीसी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ बातचीत करेंगे. कैबिनेट में शामिल होने के इच्छुक लोगों की संख्या ज्यादा नहीं है और दोनों नेता अपने करीबी दोस्तों को कैबिनेट में शामिल करने के बारे में आलाकमान से चर्चा करेंगे. नई सरकार के कैबिनेट गठन की प्रक्रिया चल रही है, ऐसे में कांग्रेस के कई मंत्री पद के दावेदार भी दिल्ली गए हैं. कई विधायक केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए कूच कर चुके हैं.
-
#WATCH | Karnataka CM & Congress leader Siddaramaiah arrives in Delhi to likely discuss Cabinet expansion with party leadership pic.twitter.com/lchtB1gJrZ
— ANI (@ANI) May 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | Karnataka CM & Congress leader Siddaramaiah arrives in Delhi to likely discuss Cabinet expansion with party leadership pic.twitter.com/lchtB1gJrZ
— ANI (@ANI) May 24, 2023#WATCH | Karnataka CM & Congress leader Siddaramaiah arrives in Delhi to likely discuss Cabinet expansion with party leadership pic.twitter.com/lchtB1gJrZ
— ANI (@ANI) May 24, 2023
विधायक दिनेश गुंडुराव, कृष्णा बायरे गौड़ा, नागेंद्र, विजयानंद कशप्पनवार और कई विधायक दिल्ली की यात्रा पर हैं. साथ ही दिल्ली रवाना होने से पहले विधायक दिनेश गुंडुराव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि नई सरकार के मंत्रिमंडल में कई मंत्री पद के दावेदार हैं. दो-तीन दिन में कैबिनेट का गठन हो जाएगा. मैं भी दिल्ली जा रहा हूं. उन्होंने राय जाहिर की कि देखते हैं कौन सा हिसाब दिया जाएगा.अब सीएम के कार्यकाल की बात करना बेमानी है.
उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि एमबी पाटिल क्यों बोले. हाईकमान होता है. गुंडुराव ने कहा कि देखते हैं कुछ सोचने की बात है या नहीं. मंत्री पद के एक अन्य आकांक्षी विधायक विजयानंद कशप्पनवर ने कहा कि मैं दिल्ली के लिए रवाना हो गया हूं और मैं भी एक मजबूत मंत्री पद का आकांक्षी हूं. बागलकोट जिले को कई सालों से मंत्री पद नहीं मिला है. मैं लिंगायत समुदाय से हूं. उन्होंने कहा कि वह उन्हें मंत्री पद देने के लिए आलाकमान को मनाने के लिए दिल्ली जा रहे हैं.
पढ़ें: Karnataka Politics: पांच बार के विधायक यूटी खादर सर्वसम्मति से बने कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष
इस बीच, विधायक विजयानंद कशप्पनवर ने पुलिस को सीएम और डीसीएम वर्ग के बारे में बोम्मई के बयान का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि बोम्मई को शासन करना नहीं आता. उनके प्रशासन में केवल भ्रष्टाचार और अन्याय हुआ है. अगर आम लोग थाने जाते थे, तो उन्हें न्याय नहीं मिलता था. मैं पूर्व विधायक था, तब मुझे भी न्याय नहीं मिला था. तो हमारे सीएम ने पुलिस को बताया. उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि बोम्मई को पहले यह जानना चाहिए कि प्रशासन क्या है.