दक्षिण कन्नड़ : कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के सुलिया में एक दूसरे समुदाय की एक लड़की से दोस्ती करने पर एक मुस्लिम छात्र मोहम्मद सैनिफ को कॉलेज के छात्रों द्वारा पीटे जाने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने कई छात्रों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
-
कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ ज़िले के सुलिया में हिंदू समुदाय की एक लड़की से दोस्ती करने पर एक मुस्लिम छात्र मोहम्मद सैनिफ को कॉलेज के छात्रों ने पीटा। आरोपी दीक्षित, धनुष, प्रज्वल, थानुज, अक्षय, मोक्षिथ, गौतम और अन्य के ख़िलाफ़ IPC के तहत मामला दर्ज़ किया है: ऋषिकेश सोनवणे, SP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 31, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ ज़िले के सुलिया में हिंदू समुदाय की एक लड़की से दोस्ती करने पर एक मुस्लिम छात्र मोहम्मद सैनिफ को कॉलेज के छात्रों ने पीटा। आरोपी दीक्षित, धनुष, प्रज्वल, थानुज, अक्षय, मोक्षिथ, गौतम और अन्य के ख़िलाफ़ IPC के तहत मामला दर्ज़ किया है: ऋषिकेश सोनवणे, SP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 31, 2022कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ ज़िले के सुलिया में हिंदू समुदाय की एक लड़की से दोस्ती करने पर एक मुस्लिम छात्र मोहम्मद सैनिफ को कॉलेज के छात्रों ने पीटा। आरोपी दीक्षित, धनुष, प्रज्वल, थानुज, अक्षय, मोक्षिथ, गौतम और अन्य के ख़िलाफ़ IPC के तहत मामला दर्ज़ किया है: ऋषिकेश सोनवणे, SP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 31, 2022
जलसूर गांव का रहने वाले पीड़ित छात्र ने अपनी शिकायत में कहा है कि वह बीकॉम का छात्र है और उसी कॉलेज की छात्रा से उसकी दोस्त है. लेकिन कुछ छात्रों को यह दोस्ती पसंद नहीं आई. 30 अगस्त की सुबह बीबीए फाइनल ईयर के छात्र दीक्षित और धनुष ने पीड़ित छात्र को फोन करके बुलाया और कहा कि उन्हें कुछ बात करनी है और उसे कॉलेज ग्राउंड ले गए. जैसे ही वे कॉलेज के खेल के मैदान में पहुंचे, अन्य छात्रों ने पीड़ित की शर्ट का कॉलर खींच लिया और उसे लकड़ी के लट्ठे से पीटना शुरू कर दिया और पूछा कि वह लड़की से क्यों बात करता है.
इस दौरान उन्होंने उसे जमीन पर पटक दिया और लड़की से बात करने पर जान से मारने की धमकी दी. पीड़ित ने मामले की जानकारी अपने परिवार को दी और इलाज के लिए सुलिया के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं एसपी ऋषिकेश सोनवणे ने बताया कि इस मामले में आरोपी दीक्षित, धनुष, प्रज्वल, थानुज, अक्षय, मोक्षिथ, गौतम और अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया है. बता दें कि बीते कुछ समय में तेलंगाना, कर्नाटक, गुजरात, झारखंड और देश के कई हिस्सों में हिंदू-मुस्लिम विवाद की बातें सामने आई हैं.
ये भी पढ़ें - पाली में शिक्षक ने दलित छात्र को पीटा, गंभीर हालत में भर्ती