ETV Bharat / bharat

कर्नाटक पुलिस ने संदिग्ध फल व्यापारी को पूछताछ के बाद छोड़ा

कर्नाटक पुलिस ने आतंकी संगठन आईएसआईएस से लिंक के आरोप में एक फल व्यापारी को हिरासत में लिया था. हालांकि पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया.

kannataka police
कर्नाटक पुलिस
author img

By

Published : Sep 26, 2022, 3:21 PM IST

Updated : Sep 26, 2022, 6:25 PM IST

कोप्पल (कर्नाटक): कर्नाटक के कोप्पल जिले में इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) आतंकवादी समूह के साथ संदिग्ध संबंध रखने के आरोप में एक फल व्यापारी को पुलिस ने हिरासत में लिया था. हालांकि पुलिस ने पूछताछ के बाद फल व्यापारी को छोड़ दिया. संदिग्ध शब्बीर मंडलगिरि (Shabbir Mandalagiri) गंगावती कस्बे के बिन्नीगिडा क्षेत्र के रहने वाला है. पुलिस के अनुसार, मंडलगिरि के संबंध माज मुनीर और सैयद यासीन से थे, जिन्हें पहले गिरफ्तार किया गया था.

पुलिस ने कहा कि मंडलगिरि के आवास पर रविवार आधी रात को छापा मारा गया, जिसके बाद उसे हिरासत में लिया गया. मीडिया जब इस बारे में उनके परिवार वालों से बात करने गई तो उन्होंने फोटो और वीडियो लेने पर आपत्ति जताई.

पहले इनकी हो चुकी है गिरफ्तारी : पुलिस प्रतिबंधित आतंकी संगठन से संबंध रखने के आरोप में सिद्धेश्वर नगर निवासी सैयद यासीन (21), शिवमोगा, माज मुनीर अहमद (22) मैंगलोर और तीर्थहल्ली सुप्पुगुड्डे निवासी शारिक को गिरफ्तार कर चुकी है. अब मामले में गंगावती के एक फल व्यापारी को हिरासत में लिया गया, लेकिन पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया.

पढ़ें- कर्नाटक में आईएसआईएस से जुड़े दो संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार

कोप्पल (कर्नाटक): कर्नाटक के कोप्पल जिले में इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) आतंकवादी समूह के साथ संदिग्ध संबंध रखने के आरोप में एक फल व्यापारी को पुलिस ने हिरासत में लिया था. हालांकि पुलिस ने पूछताछ के बाद फल व्यापारी को छोड़ दिया. संदिग्ध शब्बीर मंडलगिरि (Shabbir Mandalagiri) गंगावती कस्बे के बिन्नीगिडा क्षेत्र के रहने वाला है. पुलिस के अनुसार, मंडलगिरि के संबंध माज मुनीर और सैयद यासीन से थे, जिन्हें पहले गिरफ्तार किया गया था.

पुलिस ने कहा कि मंडलगिरि के आवास पर रविवार आधी रात को छापा मारा गया, जिसके बाद उसे हिरासत में लिया गया. मीडिया जब इस बारे में उनके परिवार वालों से बात करने गई तो उन्होंने फोटो और वीडियो लेने पर आपत्ति जताई.

पहले इनकी हो चुकी है गिरफ्तारी : पुलिस प्रतिबंधित आतंकी संगठन से संबंध रखने के आरोप में सिद्धेश्वर नगर निवासी सैयद यासीन (21), शिवमोगा, माज मुनीर अहमद (22) मैंगलोर और तीर्थहल्ली सुप्पुगुड्डे निवासी शारिक को गिरफ्तार कर चुकी है. अब मामले में गंगावती के एक फल व्यापारी को हिरासत में लिया गया, लेकिन पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया.

पढ़ें- कर्नाटक में आईएसआईएस से जुड़े दो संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार

Last Updated : Sep 26, 2022, 6:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.