ETV Bharat / bharat

Karnataka Elections: जद(एस) ने जारी किये 12 वादे, विद्यार्थियों और महिलाओं पर खास नजर - HD Deve Gowda issued promises

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जद(एस) सुप्रीमो पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा ने शनिवार को राज्य के लोगों के लिए तैयार किए गए 12 वादे जारी किए. उन्होंने कहा कि जल्द ही मेनिफेस्टो भी जारी किया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 15, 2023, 4:16 PM IST

Updated : Apr 15, 2023, 4:24 PM IST

बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जद(एस) द्वारा राज्य के लोगों के लिए तैयार किए गए 12 वादे जारी किए गए. इन वादों को जद(एस) सुप्रीमो पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा ने शनिवार को जारी किया. ये वादे आज बेंगलुरू के पद्मनाभनगर स्थित उनके आवास पर जारी किया गया.

पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी, जद(एस) पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सी एम इब्राहिम, मेनिफेस्टो कमेटी के अध्यक्ष बी एम फारूक, सदस्य कुपेंद्र रेड्डी, के एन थिप्पेस्वामी और अन्य उपस्थित थे. वहीं, देवेगौड़ा ने भरोसा दिलाया कि अगर जद(एस) पार्टी सत्ता में आती है तो वह किए गए 12 वादों को पूरा करेगी.

पत्र में जद(एस) के 12 वादे इस प्रकार हैं-

1) मातृत्व और महिला सशक्तिकरण, 2) कन्नड़ को पहली प्राथमिकता, 3) शिक्षा आधुनिक शक्ति है, 4) स्वास्थ्य संपदा, 5) किसान भावना, 6) वरिष्ठ नागरिक पुरस्कार, 7) धार्मिक अल्पसंख्यकों की समृद्धि और प्रगति, 8) युवा सशक्तिकरण , 9) मानसिक रूप से विकलांगों के लिए समर्थन, 10) पुलिस के लिए आश्वासन, 11) अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति की समृद्धि, 12) वकीलों के अभ्यास का विकास.

आश्वासन पत्र में मुख्य रूप से इन बातों का उल्लेख है-

महिला स्वयं सहायता समूहों की कर्जमाफी, 5 सिलेंडर प्रति वर्ष मुफ्त, गर्भवती महिलाओं को 6 माह तक 6 हजार भत्ता, विधवा वेतन 900 से बढ़ाकर 2500 रुपये, आंगनबाडी कार्यकर्ता-सहायिकाओं को 5 हजार वेतन, उनको पेंशन जो कम से कम 15 साल की सेवा के बाद सेवानिवृत्त होते हैं, निजी उद्यमों में कन्नडिगों के लिए रोजगार. आरक्षण के लिए अधिनियम का कार्यान्वयन, केंद्र सरकार की सभी परीक्षाओं को कन्नड़ में लिखने को प्राथमिकता देने का आग्रह, प्रति एकड़ 10,000 सब्सिडी, कृषि श्रमिक परिवार के लिए 2,000 सब्सिडी, किसान युवाओं से शादी करने वाली युवा महिलाओं के लिए 2 लाख नकद, माशासन की वृद्धि (मासिक) वरिष्ठ नागरिकों के लिए 1,500 से 5,000 तक.

साथ ही हाईस्कूल में पढ़ने वाले सभी बच्चों को नि:शुल्क साइकिल, डिग्री कॉलेज में पढ़ने वाली 60 हजार छात्राओं को इलेक्ट्रिक मोपेड गाड़ी और महंगी मेडिकल सर्जरी के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से 25 लाख मुआवजा राशि देने का भी ऐलान किया. और आयुष्मान भारत, यशस्विनी योजना में शामिल न होने वाली बीमारियों का मुफ्त इलाज. जिले के लिए जयदेव मॉडल पर एक मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल और राज्य में निमांस के मॉडल पर 500 बिस्तरों वाला न्यूरोलॉजी संस्थान स्थापित करना - जद(एस) की सर्वोच्च प्राथमिकताएं हैं.

देवेगौड़ा की प्रतिक्रिया: जल्द ही घोषणापत्र जारी करने का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. अभी मैंने 12 वादों की घोषणा की है. दूसरे दिन मेनिफेस्टो जारी किया जाएगा. मैं आज के कार्यक्रमों का केवल वादा साझा कर रहा हूं.

यह भी पढ़ें: Karnataka assembly Election 2023 : कर्नाटक विधानसभा चुनावों से पहले शरद पवार ने की एनसीपी नेताओं के साथ बैठक

बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जद(एस) द्वारा राज्य के लोगों के लिए तैयार किए गए 12 वादे जारी किए गए. इन वादों को जद(एस) सुप्रीमो पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा ने शनिवार को जारी किया. ये वादे आज बेंगलुरू के पद्मनाभनगर स्थित उनके आवास पर जारी किया गया.

पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी, जद(एस) पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सी एम इब्राहिम, मेनिफेस्टो कमेटी के अध्यक्ष बी एम फारूक, सदस्य कुपेंद्र रेड्डी, के एन थिप्पेस्वामी और अन्य उपस्थित थे. वहीं, देवेगौड़ा ने भरोसा दिलाया कि अगर जद(एस) पार्टी सत्ता में आती है तो वह किए गए 12 वादों को पूरा करेगी.

पत्र में जद(एस) के 12 वादे इस प्रकार हैं-

1) मातृत्व और महिला सशक्तिकरण, 2) कन्नड़ को पहली प्राथमिकता, 3) शिक्षा आधुनिक शक्ति है, 4) स्वास्थ्य संपदा, 5) किसान भावना, 6) वरिष्ठ नागरिक पुरस्कार, 7) धार्मिक अल्पसंख्यकों की समृद्धि और प्रगति, 8) युवा सशक्तिकरण , 9) मानसिक रूप से विकलांगों के लिए समर्थन, 10) पुलिस के लिए आश्वासन, 11) अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति की समृद्धि, 12) वकीलों के अभ्यास का विकास.

आश्वासन पत्र में मुख्य रूप से इन बातों का उल्लेख है-

महिला स्वयं सहायता समूहों की कर्जमाफी, 5 सिलेंडर प्रति वर्ष मुफ्त, गर्भवती महिलाओं को 6 माह तक 6 हजार भत्ता, विधवा वेतन 900 से बढ़ाकर 2500 रुपये, आंगनबाडी कार्यकर्ता-सहायिकाओं को 5 हजार वेतन, उनको पेंशन जो कम से कम 15 साल की सेवा के बाद सेवानिवृत्त होते हैं, निजी उद्यमों में कन्नडिगों के लिए रोजगार. आरक्षण के लिए अधिनियम का कार्यान्वयन, केंद्र सरकार की सभी परीक्षाओं को कन्नड़ में लिखने को प्राथमिकता देने का आग्रह, प्रति एकड़ 10,000 सब्सिडी, कृषि श्रमिक परिवार के लिए 2,000 सब्सिडी, किसान युवाओं से शादी करने वाली युवा महिलाओं के लिए 2 लाख नकद, माशासन की वृद्धि (मासिक) वरिष्ठ नागरिकों के लिए 1,500 से 5,000 तक.

साथ ही हाईस्कूल में पढ़ने वाले सभी बच्चों को नि:शुल्क साइकिल, डिग्री कॉलेज में पढ़ने वाली 60 हजार छात्राओं को इलेक्ट्रिक मोपेड गाड़ी और महंगी मेडिकल सर्जरी के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से 25 लाख मुआवजा राशि देने का भी ऐलान किया. और आयुष्मान भारत, यशस्विनी योजना में शामिल न होने वाली बीमारियों का मुफ्त इलाज. जिले के लिए जयदेव मॉडल पर एक मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल और राज्य में निमांस के मॉडल पर 500 बिस्तरों वाला न्यूरोलॉजी संस्थान स्थापित करना - जद(एस) की सर्वोच्च प्राथमिकताएं हैं.

देवेगौड़ा की प्रतिक्रिया: जल्द ही घोषणापत्र जारी करने का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. अभी मैंने 12 वादों की घोषणा की है. दूसरे दिन मेनिफेस्टो जारी किया जाएगा. मैं आज के कार्यक्रमों का केवल वादा साझा कर रहा हूं.

यह भी पढ़ें: Karnataka assembly Election 2023 : कर्नाटक विधानसभा चुनावों से पहले शरद पवार ने की एनसीपी नेताओं के साथ बैठक

Last Updated : Apr 15, 2023, 4:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.