ETV Bharat / bharat

मनी लॉन्ड्रिंग मामल: कर्नाटक कांग्रेस चीफ डीके शिवकुमार दिल्ली में ईडी के सामने पेश - सीबीआई

कर्नाटक कांग्रेस चीफ डीके शिवकुमार (Karnataka Congress chief DK Shivakumar) को ईडी ने नई दिल्ली में पूछताछ के लिए पेश होने का समन भेजा था. इसी के चलते सोमवार को शिवकुमार प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर में पेश हुए. इस दौरान उनके साथ कुछ अन्य लोग भी मौजूद थे.

डी.के. शिवकुमार
डी.के. शिवकुमार
author img

By

Published : Sep 19, 2022, 3:08 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी (Congress Party) की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष डीके शिवकुमार (DK shivkumar) मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में पूछताछ के लिए सोमवार को नई दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय (ED) (Enforcement Directorate) के सामने पेश हुए. कांग्रेस पार्टी के 60 वर्षीय वरिष्ठ नेता शिवकुमार दोपहर करीब 12 बजे एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर संघीय एजेंसी के कार्यालय पहुंचे. जिसके बाद उन्हें ईडी के कार्यालय में प्रवेश करते हुए देखा गया. इस दौरान उनके साथ कुछ अन्य लोग भी मौजूद थे.

गौरतलब है कि ईडी ने पिछले सप्ताह शिवकुमार को सम्मन भेजा था. कांग्रेस नेता ने तब कहा था कि उन्हें मालूम नहीं है कि ईडी ने उन्हें किस मामले में पेश होने के लिए कहा है. ऐसा माना जा रहा है कि ईडी ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) (Central Bureau of Investigation) द्वारा आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में शिवकुमार के खिलाफ दर्ज एक मामले पर संज्ञान लेने के बाद उन्हें ताजा सम्मन भेजा था. सम्मन प्राप्त होने के बाद वरिष्ठ नेता ने ट्वीट किया कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ तथा विधानसभा सत्र के बीच में उन्होंने फिर मुझे ईडी के समक्ष पेश होने का सम्मन भेजा है.'

पढ़ें: सुखबीर बादल का चौंकाने वाला खुलासा, इस वजह से प्लेन से उतारे गए CM भगवंत मान!

आगे उन्होंने लिखा कि 'मैं सहयोग के लिए तैयार हूं लेकिन इस सम्मन का वक्त तथा जिस उत्पीड़न से मैं गुजर रहा हूं, वह मेरे संवैधानिक तथा राजनीतिक कर्तव्य निभाने की राह में आड़े आ रहे हैं.’ ईडी ने धन शोधन के एक अन्य मामले में तीन सितंबर 2019 को शिवकुमार को गिरफ्तार किया था और दिल्ली उच्च न्यायालय ने उसी साल अक्टूबर में उन्हें जमानत दे दी थी. एजेंसी ने इस साल मई में मामले में उनके तथा अन्य लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी (Congress Party) की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष डीके शिवकुमार (DK shivkumar) मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में पूछताछ के लिए सोमवार को नई दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय (ED) (Enforcement Directorate) के सामने पेश हुए. कांग्रेस पार्टी के 60 वर्षीय वरिष्ठ नेता शिवकुमार दोपहर करीब 12 बजे एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर संघीय एजेंसी के कार्यालय पहुंचे. जिसके बाद उन्हें ईडी के कार्यालय में प्रवेश करते हुए देखा गया. इस दौरान उनके साथ कुछ अन्य लोग भी मौजूद थे.

गौरतलब है कि ईडी ने पिछले सप्ताह शिवकुमार को सम्मन भेजा था. कांग्रेस नेता ने तब कहा था कि उन्हें मालूम नहीं है कि ईडी ने उन्हें किस मामले में पेश होने के लिए कहा है. ऐसा माना जा रहा है कि ईडी ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) (Central Bureau of Investigation) द्वारा आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में शिवकुमार के खिलाफ दर्ज एक मामले पर संज्ञान लेने के बाद उन्हें ताजा सम्मन भेजा था. सम्मन प्राप्त होने के बाद वरिष्ठ नेता ने ट्वीट किया कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ तथा विधानसभा सत्र के बीच में उन्होंने फिर मुझे ईडी के समक्ष पेश होने का सम्मन भेजा है.'

पढ़ें: सुखबीर बादल का चौंकाने वाला खुलासा, इस वजह से प्लेन से उतारे गए CM भगवंत मान!

आगे उन्होंने लिखा कि 'मैं सहयोग के लिए तैयार हूं लेकिन इस सम्मन का वक्त तथा जिस उत्पीड़न से मैं गुजर रहा हूं, वह मेरे संवैधानिक तथा राजनीतिक कर्तव्य निभाने की राह में आड़े आ रहे हैं.’ ईडी ने धन शोधन के एक अन्य मामले में तीन सितंबर 2019 को शिवकुमार को गिरफ्तार किया था और दिल्ली उच्च न्यायालय ने उसी साल अक्टूबर में उन्हें जमानत दे दी थी. एजेंसी ने इस साल मई में मामले में उनके तथा अन्य लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.