ETV Bharat / bharat

Karnataka Assembly Elections 2023: CM बोम्मई का एलान- पीएम मोदी करेंगे 20 रैलियां!

author img

By

Published : Apr 20, 2023, 1:02 PM IST

Updated : Apr 20, 2023, 1:13 PM IST

भारतीय जनता पार्टी के सीनियर लीडर और पूर्व सीएम येदियुरप्पा ने कहा कि इस बार भी राज्य में कमल खिलेगा.

Etv Bharat PM Modi do 20 rallies in Karnataka Elections 2023
Etv Bharat कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 में पीएम मोदी करेंगे 20 रैलियां!

बेंगलुरु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राज्य में करीब 20 स्थानों पर चुनाव प्रचार करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रचार कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा रहा है. बोम्मई ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'प्रधानमंत्री के करीब 20 स्थानों पर चुनाव प्रचार करने की पूरी संभावना है.' मुख्यमंत्री ने कहा, 'इनमें से अधिकतर स्थानों पर वह रैली को संबोधित करेंगे और कुछ में रोड शो होंगे.'

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को मतदान होगा और नतीजे 13 मई को घोषित किए जाएंगे. मोदी, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्रियों की एक मजबूत टीम चुनाव के लिए पार्टी के 40 स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल है. पार्टी द्वारा जारी नेताओं की सूची के अनुसार केंद्रीय मंत्रियों में राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, स्मृति ईरानी, धर्मेंद्र प्रधान, मनसुख मंडाविया और प्रह्लाद जोशी शामिल हैं.

आदित्यनाथ के अलावा मध्य प्रदेश और असम के मुख्यमंत्री क्रमश: शिवराज सिंह चौहान और हिमंत विश्व शर्मा तथा महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया गया है. बोम्मई, कर्नाटक भाजपा के कद्दावर नेता बी एस येदियुरप्पा, पूर्व मुख्यमंत्री डी वी सदानंद गौड़ा, कर्नाटक के कुछ मंत्री और राज्य पार्टी के नेता भी सूची में शामिल हैं.

पढ़ें: Karnataka Assembly Election 2023 : कांग्रेस में शामिल हुए दो लिंगायत नेता, भाजपा में बेचैनी, कर सकती है लिंगायत सीएम बनाने की घोषणा

बता दें, विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने कई नेताओं के टिकट काट दिए हैं. इससे नाराज होकर पार्टी से नाराज होकर नेताओं ने बीजेपी की प्राथमिकत सदस्यता से इस्तीफा देकर विपक्षी दलों का दामन थाम लिया है. इन नेताओं में कई दिग्गज भी शामिल हैं. राज्य के पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार समेत कई नेताओं ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि इस बार राज्य में सत्ता परिवर्तन होकर रहेगा. शेट्टार ने कहा कि मुझे समझ नहीं आ रहा है क्यों पार्टी ने मुझे साइडलाइन किया. मैं लगातार 6 बार का विधायक हूं. मुझे बड़ी हैरानी हो रही है.

पीटीआई-भाषा

बेंगलुरु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राज्य में करीब 20 स्थानों पर चुनाव प्रचार करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रचार कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा रहा है. बोम्मई ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'प्रधानमंत्री के करीब 20 स्थानों पर चुनाव प्रचार करने की पूरी संभावना है.' मुख्यमंत्री ने कहा, 'इनमें से अधिकतर स्थानों पर वह रैली को संबोधित करेंगे और कुछ में रोड शो होंगे.'

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को मतदान होगा और नतीजे 13 मई को घोषित किए जाएंगे. मोदी, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्रियों की एक मजबूत टीम चुनाव के लिए पार्टी के 40 स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल है. पार्टी द्वारा जारी नेताओं की सूची के अनुसार केंद्रीय मंत्रियों में राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, स्मृति ईरानी, धर्मेंद्र प्रधान, मनसुख मंडाविया और प्रह्लाद जोशी शामिल हैं.

आदित्यनाथ के अलावा मध्य प्रदेश और असम के मुख्यमंत्री क्रमश: शिवराज सिंह चौहान और हिमंत विश्व शर्मा तथा महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया गया है. बोम्मई, कर्नाटक भाजपा के कद्दावर नेता बी एस येदियुरप्पा, पूर्व मुख्यमंत्री डी वी सदानंद गौड़ा, कर्नाटक के कुछ मंत्री और राज्य पार्टी के नेता भी सूची में शामिल हैं.

पढ़ें: Karnataka Assembly Election 2023 : कांग्रेस में शामिल हुए दो लिंगायत नेता, भाजपा में बेचैनी, कर सकती है लिंगायत सीएम बनाने की घोषणा

बता दें, विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने कई नेताओं के टिकट काट दिए हैं. इससे नाराज होकर पार्टी से नाराज होकर नेताओं ने बीजेपी की प्राथमिकत सदस्यता से इस्तीफा देकर विपक्षी दलों का दामन थाम लिया है. इन नेताओं में कई दिग्गज भी शामिल हैं. राज्य के पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार समेत कई नेताओं ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि इस बार राज्य में सत्ता परिवर्तन होकर रहेगा. शेट्टार ने कहा कि मुझे समझ नहीं आ रहा है क्यों पार्टी ने मुझे साइडलाइन किया. मैं लगातार 6 बार का विधायक हूं. मुझे बड़ी हैरानी हो रही है.

पीटीआई-भाषा

Last Updated : Apr 20, 2023, 1:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.