बेंगलुरु : कन्नड़ सुपरस्टार दर्शन (Kannada superstar Darshan) के खिलाफ एक फिल्म निर्माता को धमकी देने के मामले में शिकायत दर्ज कराई गई है. निर्माता भरत ने बेंगलुरु में केंगेरी पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि उन्होंने दो साल पहले 'श्री कृष्ण परमात्मा' फिल्म के लिए दर्शन के रिश्तेदार ध्रुवन को साइन किया था. निर्माता ने वित्तीय संकट के कारण फिल्म की शूटिंग रोक दी और इसे ध्रुवन के साथ साझा किया.
जब भरत ध्रुवन को फोन पर फिल्म की शूटिंग रुकने की सूचना दे रहे थे, तो दर्शन को भी फोन पर जोड़ा. आरोप है कि टेलीफोन पर बातचीत के दौरान दर्शन ने कथित तौर पर निर्माता को धमकी दी. कथित ऑडियो रिकॉर्डिंग वायरल हो गई है. दर्शन को कथित तौर पर यह कहते हुए सुना जाता है कि 'भरत जहां भी जाएंगे, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.' पुलिस ने इस सिलसिले में 'श्री कृष्ण परमात्मा' के डायरेक्टर एंथनी का बयान दर्ज किया है.
पढ़ें- कन्नड़ अभिनेता पुनीत राजकुमार को एक नवंबर को मरणोपरांत 'कर्नाटक रत्न' से किया जाएगा सम्मानित
(IANS)