कांकेर: पखांजूर क्षेत्र में 14 जुलाई की रात हुई हत्या का खुलासा कांकेर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर में कर दिया है. एक दिन पहले पखांजूर थाना क्षेत्र के पीवी 67 निवासी रेखा मजूमदार की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी. पति की रिपोर्ट पर पखांजूर पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की और रविवार को हत्यारों के चेहरों से नकाब हटा दिया. हत्यारे कोई और नहीं उस महिला का सगा बेटा, बहू और दामाद निकले, जिन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.
दामाद, बेटे और बहू ने ये बताई हत्या की वजह: आरोपी दामाद से पूछताछ में यह बात सामने आई कि दामाद अनूप दास को शक था कि, उसकी पत्नी उसकी कमाई का पैसा सास रेखा मजूमदार को देती है. इससे वह नराज चल रहा था. वहीं रेखा का बेटा और बहू मां की टोका टाकी से परेशान थे. इसके कारण तीनों ने एकराय होकर मर्डर का प्लान किया. 14 जुलाई की रात बरामदे में बिस्तर लगाकर सोई रेखा मजूमदार को उनके ही बिस्तर में रखे टॉर्च से सिर, कान और गर्दन पर ताबड़तोड़ वार किया. अचानक हुए हमले से रेखा मजूमदार बेहोश हो गईं. फिर तीनों ने मिलकर रेखा मजूमदार की साड़ी के पल्लू ही से उनका गला घोट कर हत्या कर दी. शव, टॉर्च और चप्पल को छिपाने के लिए अपने घर की बॉडी में फेंक दिया.
एक दिन पूर्व हुए हत्याकांड में डाॅग स्क्वाड और स्थानीय मुखबिर से मदद ली गई. सूचना के आधार पर संदेहियों से पूछताछ करने पर मृतका रेखा मजूमदार का हत्यारा उनका सगा बेटा विप्लव मजूमदार, बहू पापिया मजूमदार और दामाद अनूप दास उर्फ बॉपी ही निकला. -अनुराग झा, डीएसपी कांकेर
इस साल अब तक 4 मर्डर: कांकेर जिले में हत्या और हत्या के प्रयास के आंकड़ों पर नजर डाले तो 2021 में हत्या के 28 प्रकरण और 2022 में 25 मामले दर्ज हैं. वहीं हत्या के प्रयास के 2021 में 21 केस और 2022 में 27 मामले दर्ज किए. इस साल यानी 2023 में अब तक हत्या के 4 मामले आए हैं.