बिलासपुर: हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है और इस मतदान में कई दिग्गज भी लाइन में लगकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी वोट डाला है. नड्डा ने मतदान से पहले कुलदेवी के दर्शन किए हैं. जेपी नड्डा ने अपने परिवार के साथ झंडूता विधानसभा सीट के विजयपुर में मतदान किया.
नड्डा की साख दांव पर- पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते हिमाचल चुनाव में जेपी नड्डा की प्रतिष्ठा दांव पर हैं. हिमाचल के बिलासपुर रहने वाले जेपी नड्डा ने हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते इस बार के विधानसभा चुनाव में जेपी नड्डा ने स्टार प्रचारक से लेकर टिकट वितरण तक में अहम भूमिका निभाई है. जेपी नड्डा ने चुनाव प्रचार के दौरान कई जनसभाओं को संबोधित करने के साथ-साथ रोड शो और जनसंपर्क भी किया.
जेपी नड्डा और हिमाचल- जेपी नड्डा आज दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के अध्यक्ष हैं लेकिन उनकी पहचान हिमाचल के बिना अधूरी है. हिमाचल के बिलासपुर से संबंध रखने वाले जेपी नड्डा हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी के छात्र रहे हैं. साल 1993 और फिर 1998 में वो दो बार बिलासपुर से विधायक रहे, इस दौरान वो हिमाचल सरकार में मंत्री भी रहे हैं. मोदी सरकार में स्वास्थ्य मंत्री की भूमिका निभा चुके जेपी नड्डा मौजूदा वक्त में हिमाचल से ही राज्यसभा सांसद हैं. इस साल हुए 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव में 4 राज्यो में जीत का सेहरा भी अध्यक्ष होने के नाते जेपी नड्डा के सिर बंधा लेकिन उनकी सामने असली चुनौती हिमाचल प्रदेश में सरकार रिपीट करने की है. नड्डा ने टिकट बंटवारे से लेकर चुनाव प्रचार का खाका खींचने और प्रचार से लेकर बागियों को मनाने तक में अहम भूमिका निभाई है. इस बार हिमाचल का मिशन पूरा करने की जिम्मेदारी जेपी नड्डा के कंधों पर है. इसलिये इन चुनावों में हिमाचल चुनाव में जेपी नड्डा की साख भी दांव पर होगी.