नई दिल्ली : राष्ट्रीय पोषण संस्थान (National Institute of Nutrition) ने विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन भर्तियों में प्रोजेक्ट फील्ड वर्कर सहित अन्य कई पद शामिल हैं, जिनके लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. इच्छुक उम्मीदवार आज यानी 2 फरवरी की अंतिम तिथि से पूर्व आवेदन कर सकते हैं. आइये इस भर्ती से संबंधित हर छोटी-बड़ी जानकारी विस्तृत ठंग से पढ़ते हैं.
राष्ट्रीय पोषण संस्थान ने कुल 24 रिक्त पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक उम्मीदवारों को भर्ती के आवेदन करने के लिए आयु, शैक्षणिक योग्यता सहित कुछ मुख्य बिंदुओं को ध्यान रखना पड़ेगा. साथ ही अभ्यर्थियों को इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि उन्हें इन पदों के लिए केवल रजिस्टर्ड डाक के जरिए ही आवेदन करना है.
रिक्त पदों की संख्या
शैक्षणिक योग्यता
अधिक शैक्षणिक योग्यता और इस भर्ती से संबंधित अन्य जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.
पढ़ें : टिकट कटने के बाद बोलीं स्वाति सिंह, भाजपा में ही रहूंगी
आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 25 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं अधिकतम उम्र की सीमा में ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 3 वर्ष और एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 5 वर्ष की छूट दी गई है.
चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा. इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट nin.res.in पर चेक कर सकते हैं.
देखिए नोटिफिकेशन