श्रीनगर : जम्मू कश्मीर वक्फ बोर्ड ने एक परामर्श जारी कर यहां हज़रतबल दरगाह आने वाले ज़ायरीन को बिना इजाज़त धार्मिक स्थल की तस्वीरें खींचने और वीडियो बनाने से मना किया है. जम्मू कश्मीर वक्फ बोर्ड की अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता दरख्शां अंद्राबी ने आदेश के पोस्टर जारी किए हैं, जो बुधवार को दरगाह के आसपास लगाए गए थे.
इससे कुछ दिन पहले ही पुराने शहर में स्थित अंजुमन औकाफ जामिया मस्जिद ने परिसर के पार्क में पुरुषों व महिलाओं के एक साथ बैठने पर रोक लगाई थी. बोर्ड की प्रमुख से टिप्पणी के लिए तुरंत संपर्क नहीं हो सका.
ये भी पढ़ें - जम्मू-कश्मीर: जो भी आतंकी पारिस्थितिकी तंत्र का होगा हिस्सा, उस पर होगी कानूनी कार्रवाई: एलजी मनोज सिन्हा