नई दिल्ली : जहांगीरपुरी हिंसा के आरोपी इमाम उर्फ यूनुस उर्फ सोनू चिकना को कोर्ट ने चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. पुलिस ने पूछताछ के लिए सात दिन की पुलिस कस्टडी की मांग की थी. इस पर रोहिणी कोर्ट ने सुनवाई कर चार दिन की पुलिस कस्टडी पर सोनू चिकना को भेज दिया है, जिसमें अब क्राइम ब्रांच कई अहम पहलुओं पर पूछताछ करेगी.
बता दें कि सोनू चिकना इस मामले के मुख्य आरोपियों में से एक है, जिसने 16 अप्रैल को हनुमान जयंती के अवसर पर इलाके में निकाले गए जुलूस पर पथराव करने के लिए भीड़ को कथित तौर पर उकसाया था. हनुमान जन्मोत्सव के दिन शोभायात्रा पर पथराव और हिंसा के दौरान गोली चलाते हुए एक सोनू शेख उर्फ सोनू चिकना का वीडियो वायरल हुआ था. उसे दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. सोनू पत्थरबाजों के बीच में आकर सीधे पुलिसकर्मी और शोभायात्रा निकाल रहे लोगों पर गोली चलाता हुआ दिखा था, जो कि नीले रंग के कुर्ते में साफ दिखाई दे रहा था.
पढ़ें : जहांगीरपुरी हिंसा : KTR ने अमित शाह से पूछा- क्या VHP कानून से ऊपर है
पुलिस लगातार इस व्यक्ति की पहचान करने में जुटी थी. आखिरकार वीडियो के आधार पर और आसपास के लोगों से पूछताछ कर पुलिस ने आरोपी सोनू को दबोच लिया. उसके पास से हथियार भी बरामद किया गया है. इस शख्स की गोली से दिल्ली पुलिस का एक जवान भी घायल हो गया था. जवान को हाथ में गोली लगी थी. पुलिस ने कहा कि उससे यह पता लगाने के लिए पूछताछ की जाएगी कि क्या उसे किसी संगठन या राजनीतिक दल का समर्थन प्राप्त था?