नई दिल्ली : जदयू प्रवक्ता माधव आनंद (jdu leader madhaw anand) ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के द्वारा यूपी और बिहार के लोगों पर दिए गए बयान (CM channi up bihar row) पर हमला बोलते हुए कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस डूबती नाव बनकर रह गई है. इसका मुख्य कारण उनका अहंकार एवं दूसरे को नीचा दिखाने की मंशा है.
माधव आनंद ने बिहार की अस्मिता को ललकारने का जिक्र कर कहा, मैं कहना चाहता हूं; घर परिवार से दूर हूं, पढ़ने को जाता, कड़ी परिश्रम से असाध्य को साध्य बनाता, उत्तीर्ण हो प्रशासनिक परीक्षा, अपने कर्म पर इठलाता, देखो मुझे मैं सच्चा भारतीय हूं, हां मैं बिहारी हूं, बाहरी नहीं बिहारी हूं, हां मैं बिहारी हूं.
चन्नी के बयान पर प्रियंका की ताली !
बता दें पंजाब में विधानसभा चुनाव 2022 आखिरी दौर में है. पंजाब में सत्ता बचाने की लड़ाई में जुटी कांग्रेस हर तिकड़म अपना रही है. चन्नी ने पंजाब के रोपड़ में चुनाव प्रचार के दौरान कहा की बिहार, UP एवं दिल्लीवालों को पंजाब में राज नहीं करने देंगे, न पंजाब में घुसने देंगे. इस दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी उनके साथ थी और उनके इस बयान पर हंस रही थी.
यह भी पढ़ें- CM चन्नी के 'भैया' बयान पर बोले नीतीश... कैसे लोग इस तरह की बात करते हैं'
चन्नी ने आगे कहा कि प्रियंका गांधी पंजाबियों की बहू हैं. यह पंजाबन है. सारे पंजाबियों एकजुट हो जाओ. माना जा रहा है कि चन्नी ने इस तरह का बयान देकर पंजाबी कार्ड खेलने की कोशिश की है ताकि चुनाव में क्षेत्रवाद के नाम पर ध्रुवीकरण हो सके.