शिवमोग्गा : आजतक घरों में चोरी करने के लिए चोरों द्वारा लोहे की छड़ों, हथौड़े जैसे सामानों का इस्तेमाल करने का सुना था. लेकिन कर्नाटक के शिवमोग्गा में एक चोर चोरी करने के लिए जेसीबी मशीन ले आया. जेसीबी मशीन की मदद से चोरी करने के दौरान पुलिस वहां पहुंच गई और पुलिस को वहां देखकर चोर भाग निकला. यह घटना मंगलवार देर रात की है, जब चोर विनोबा नगर में एक्सिस बैंक के एक एटीएम में चोरी करने आया था.
जानकारी के मुताबिक, शिवमोग्गा के विनोबानगर नगर के मुख्य मार्ग पर शिव मंदिर के सामने एक्सिस बैंक का एटीएम है. वहां चोर ने जेसीबी से एटीएम के सामने का शीशा तोड़ दिया. बाद में उसने जेसीबी की मदद से एटीएम मशीन को उखाड़कर ले जाने की कोशिश, लेकिन इसमें वह असफल हो गया. एटीएम मशीन को चुराने की कोशिश के बीच चोर ने वहां गश्त लगा रही पुलिस वैन को अपनी ओर आते देखा. पुलिस को देखते ही चोर जेसीबी को एटीएम के पास छोड़कर फरार हो गया.
पुलिस के मुताबिक, जेसीबी आमतौर पर यहां एटीएम के बगल वाले पेट्रोल पंप पर खड़ी की जाती हैं. चोर ने पहले इस चोरी के लिए जेसीबी चुरायी और उसकी मदद से एटीएम मशीन चुराने की कोशिश करने लगा. लेकिन उसी समय गश्ती कर रही पुलिस को अपनी ओर आते देख चोर जेसीबी मशीन छोड़कर भाग निकला. फिलहाल जेसीबी को विनोबानगर थाने ले जाया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बताया कि यदि वह एटीएम के भीतर जाता तो वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर की शक्ल कैद हो जाती, लेकिन वह भीतर नहीं गया था. ऐसे में आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है, जिससे चोर का पता लगाया जा सके.
पढ़ें : Watch : तेज रफ्तार कार ने मारी जोरदार टक्कर, हवा में उछलकर गिरे बाइक सवार और लड़की